पूर्णिया बिहार 24 मई 25* मंत्री जल संसाधन संभावित बाढ़ _सुखाड की पूर्व तैयारीयों के पेशे नज़र विभागीय अधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार।श्री विजय कुमार चौधरी,
माननीय मंत्री,जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग,बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री, पूर्णिया जिला-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान,महिला संवाद,
आपका शहर-आपकी बात, कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति तथा संभावित बाढ़-सूखाड़ की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर महानंदा सभागार पूर्णिया में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में माननीय खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, स्थानीय सांसद श्री राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, माननीय सदर विधायक पूर्णिया श्री विजय कुमार खेमका, माननीय विधायक बनमनखी श्री कृष्ण कुमार ऋषि, माननीय विधायक रुपौली श्री शंकर सिंह, माननीय विधायक कसब आफाक आलम, तथा जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा, माननीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।
समीक्षा के दौरान डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान तथा महिला संवाद एवं “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति संतोषजनक पाया गया।
संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को मानक संचालन प्रकिया (SOP) के आधार पर संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी और क्षतिग्रस्त सड़क एवं पुल-पुलिया कि मरम्मति तथा शहरी नालों की साफ-सफाई और संवेदनशील नदी तटबंधों को चिन्हित कर अग्रेत्तर कार्रवाई ससमय करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक के बाद श्री विजय कुमार चौधरी,माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग बिहार सरकार द्वारा मौके पर मीडिया प्रतिनिधिगण से रू०ब०रू० होते हुए।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*