पूर्णिया बिहार 22 मई 25*पुलिस की कार्रवाई, 102 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। नगर निगम पूर्णिया के सुदीन चौक टी०ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि राहुल कुमार झा, पिता राजेन्द्र झा, सा० नेवालाल चौक, बसंत बिहार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ के द्वारा TOYOTA ETIO BR01BH9516 से नेवालाल चौक के तरफ स्मैक लाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू बेलौरी बाईपास KIA शोरुम के सामने सड़क पर जीरोमाईल, पूर्णियाँ की ओर से आनेवाले वाहनों का जाँच करना प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में जीरोमाईल की ओर से आ रही TOYOTA ETIO BR01BH9516 नंबर की एक कार को जाँच हेतु रोका गया। कार में सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना अपना नाम क्रमशः 1. राहुल कुमार झा, उम्र 25 वर्ष, पिता राजेन्द्र झा, सा० नेवालाल चौक बसंत बिहार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ 2. प्रदीप कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता उदय राय, सा० शिवनगर पावर ग्रिड, वार्ड नं0 10, थाना मरंगा, जिला जिल पूर्णियाँ 3. 3. सूरज कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता स्व० रामचन्द्र कामती, सा० नेवालाल चौक शिवनगर, वार्ड नं0 10, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात तीनों व्यक्तियों की बारी-बारी तलाशी लेने पर राहुल कुमार के पास से कुल 102 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक को जप्त करते हुए पकड़ाये तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही पर अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सुदीन चौक टी०ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारियों/ पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*