*उत्तरप्रदेश13मई25* नोएडा में पिता ने जमीन बेचकर की 2 करोड़ की शादी दुल्हन को मिला धोका!
ससुराल पहुंचते ही सामने आई ऐसी सच्चाई दुल्हन के उड़ गए होश, विरोध करने पर…9 लोगों पर मुकदमा दर्ज़?*
*12 मई सोमवार 2025-26*
*नई दिल्ली:* उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जो ना सिर्फ शादी और रिश्तों की नींव पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि समाज में मौजूद लालच और धोखे की भयावह तस्वीर भी पेश करता है। सेक्टर-76 में रहने वाली नवविवाहिता ने अपने पति और उसके पूरे परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास करने का आरोप लगाया गया।
*पिता ने बेची पुश्तैनी जमीन, बेटी को मिला छल और जुल्म:*
आपको बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी के लिए अपनी जमीन तक बेच दी। शादी के लिए करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें 41 लाख रुपये नकद, 70 तोला सोना, कीमती सामान, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उपहार शामिल थे। शादी इसी साल 18 फरवरी 2025 को पर्थला खंजरपुर गांव निवासी कमल यादव से हुई थी।
*पहले से शादीशुदा निकला दूल्हा:*
गौरतलब है कि विवाह के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, तो गांव के किसी व्यक्ति ने उसे चोरी से ये सच बताया कि “तुम्हारा पति तो पहले से शादीशुदा है!” शुरुआत में उसे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उसने खुद पड़ताल की तो यह जानकारी पूरी तरह सच निकली।
*सच जानने के बाद हुई मारपीट और हत्या की कोशिश:*
विदित है कि जब महिला ने पति और ससुराल वालों से इस धोखे पर सवाल किए, तो बात और बिगड़ गई।
आरोप है कि दहेज में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और फ्लैट की मांग की गई और जब महिला ने इंकार किया, तो उसे मारपीट कर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
इतना ही नहीं, चार मई को महिला को फंदे से लटका कर मार डालने की कोशिश की गई। किसी तरह उसने खुद को बचाया और अपने परिवार को फोन किया।
*मायके वाले पहुंचे, आरोपी फरार:*
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़िता की सूचना पर उसके माता-पिता जब ससुराल पहुंचे, तो आरोपी घर छोड़कर भाग खड़े हुए। इसके बाद महिला ने सेक्टर-113 थाना में शिकायत दर्ज कराई।
*इन 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज:*
1. पति – कमल यादव
2. ससुर – संजय यादव
3. सास – महेंद्री यादव
4. देवर – कुलदीप यादव
5. देवर – कपिल यादव
6. चाचा – लोकेश यादव
7. रिश्तेदार – पिंटू
8. रिश्तेदार – टीटू
9. 9. दादा – प्रह्लाद यादव
इन सभी के खिलाफ धारा 498A (दहेज उत्पीड़न), 420 (धोखाधड़ी), 307 (हत्या की कोशिश), और 506 (धमकी देना) के तहत केस दर्ज किया गया है।
*धमकियों का सिलसिला जारी:*
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अब भी कुछ आरोपी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। उसने मारपीट की मेडिकल रिपोर्ट, शादी के खर्च के दस्तावेज और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं।
*पुलिस क्या कर रही है:*
गौरतलब है कि सेक्टर-113 थाना पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, और बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही सभी से पूछताछ कर चार्जशीट दाखिल की जाएग T
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली16अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*