April 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 28 अप्रैल 25* वाहन जांच के क्रम में चोरी की 96 मोबाईल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 28 अप्रैल 25* वाहन जांच के क्रम में चोरी की 96 मोबाईल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार 28 अप्रैल 25* वाहन जांच के क्रम में चोरी की 96 मोबाईल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के रुपौली थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी, गश्ती के क्रम में बिरौली चपहरी रोड के बीच भारत गैस गोदाम के पास वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार बिरौली बाजार के तरफ से आ रहा था जिसे वाहन जाँच हेतू रुकने का ईशारा किया गया तो वह मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० मोहिबूल, उम्र-30 वर्ष, पिता-अब्दुल रज्जाक, सा०-हथिया दियारा, वार्ड नं0 09, थाना-रौतारा, जिला-कटिहार बताया। तत्पश्चात पकड़ाये गये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उनके बैग से कुल 79 मोबाईल बरामद किया गया। बरामद मोबाईल के बारे में पूछताछ के करने पर व्यक्ति द्वारा बताया गया कि चोरी का मोबाईल है। बरामद सभी मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को जप्त करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर बिरौली बाजार स्थित राकेश टेलिकॉम मोबाईल दुकान की तलाशी ली गई तो उनके दुकान से चोरी की कुल 17 मोबाईल बरामद किया गया। बरामद मोबाईल को जप्त करते हुए राकेश टेलिकॉम के संचालक दिवाकर कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता-नरेश साह, सा०-धोबगिद्धा, वार्ड नं0 10, थाना-रुपौली, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही
है इस संपूर्ण कार्रवाई में रुपौली थाना के पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों के भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.