January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा27अप्रैल25 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने विधायक से भेंटकर समय परिवर्तन कराने की मांग की

महोबा27अप्रैल25 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने विधायक से भेंटकर समय परिवर्तन कराने की मांग की

 

महोबा27अप्रैल25 जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने विधायक से भेंटकर समय परिवर्तन कराने की मांग की

– समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षक करेंगे आंदोलन

महोबा। बच्चों की छुट्टी के बाद एक घंटे तक शिक्षकों को रोके जाने, वेतनमान विसंगति जैसी समस्याओं के समाधान के लिए अब शिक्षक आंदोलन की तैयारी में हैं। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक में इसके लिए रूपरेखा तय की गयी है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। जिला कार्यालय में हुई इस बैठक में जिले के शिक्षकों की प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान की फाइलें लंबित होने, चाइल्ड केयर लीव समय से पास न किए जाने आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान कराने लिए पहले संगठन द्वारा संबंधित कार्यालय प्रमुखों को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी समाधान न हुआ तो फिर धरना प्रदर्शन की तैयारी की जाएगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार सक्सेना ने कहा कि हाल ही में गर्मी के मद्देनजर विद्यालयों का समय 7 बजकर 30 से 12 बजकर 30 किया गया, जबकि शिक्षकों के लिए 1 बजकर 30 बजे तक रोके जाने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश अव्यावहारिक है। इससे शिक्षक परेशान होंगे, इसलिए इसे बदलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। बैठक के बाद सभी शिक्षकों ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और श्रद्धांजलि दी।

– सदर विधायक ने निदेशक को भेजा पत्र

संगठन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर सदर विधायक राकेश गोस्वामी के आवास पहुंचे और बताया कि लगभग 44-45 डिग्री तापमान होने के बाद भी विद्यालयों में शिक्षकों को अतिरिक्त एक घंटे रोके जाने संबंधी आदेश जारी किया गया है। विधायक राकेश गोस्वामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही शिक्षा निदेशक को ईमेल से पत्र भेजा और कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचकर अध्यापन कार्य करें। वे किसी शिक्षक का शोषण नहीं होने देंगे। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक दिनेश रावत, नवीन कुमार गुप्ता, ब्लाक कबरई संरक्षक ज्योति प्रकाश तिवारी, पनवाड़ी ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, चरखारी ब्लाक अध्यक्ष रूप सिंह राजपूत, जैतपुर कोषाध्यक्ष देवेश कुमार तिवारी, कबरई ब्लॉक मंत्री प्रमोद सिंह जादौन, पंकज नगायच, विकास पचौरी, रमाशंकर वर्मा, वीरेंद्र प्रजापति सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

ख़बर 2

भारतीय किसान सगंठन की बैठक में समस्याओं को लेकर शासन को लिखा गया पत्र

महोबा। श्रीनगर भारतीय किसान सगंठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बैठक कर किसानों की समस्याओं को जाना और किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए पत्र लिखकर शासन को भेजा । रबी और खरीफ की फसलों का नष्ट होना असामयिक वर्षा और सूखा ,अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर पत्र लिखकर शासन को भेजा उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवरतन , जिला मंत्री राधेश्याम ,जिला कोषाध्यक्ष अरुण श्रीमाली के अलावा निर्गुण सिंह दारासिंह के अलावा किसान एवं संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ख़बर 3

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जताया आक्रोश, आतंकवादियों का जलाया पुतला

महोबा। कश्मीर में आतकंवादियों द्वारा हिन्दुओं के नरसंहार पर आक्रोशित हिन्दुवादी संगठनों ने विश्व हिन्दु परिषद के आवाहान पर कस्बा में कैंडिल मार्च निकालते हुए आतंकवाद’ पाकिस्तान के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की तथा आतंकवादियों का पुतला दहन किया। विश्व हिन्दु परिषद के आवाहन पर कस्बे के सभी हिन्दुवादी संगठन’ भाजपा नेता श्रीराम जानकी मंदिर में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी पार्क पहुंचे। इस दौरान जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश के बेकसूर पर्यटको की असाधारण मौत को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर देश में व्याप्त आतंकवाद के विरुद्ध में सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर केंडिल मार्च वी पार्क से गांधी पार्क पहुंचकर पहलगाम कश्मीर में हिंदू नरसंहार के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान – मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और अमानवीय नरसंहार के विरोध में नारे बाजी की गई। सरकार से मांग की गई कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए आवश्यक कड़े कदम उठाए जाएं जिससे आम नागरिकों का जीवन सुरक्षित रह सके । हिन्दु संगठनो कहा कि आतंकवादियों को इस अमानवीय नरसंहार का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पाकिस्तानी आंतकवादी संगठन की इस झकझोर देने वाली घटना के विरोध में देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। आक्रोश प्रदर्शन इसके पश्चात पहलगाम में हुए नरसंहार में मारे गये पर्यटकों को दो मिनट का मौन धारण करके श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष भाजपा इंजी. अमित पटैरिया’ भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश मिश्रा’ युवा नेता युवराज सिंह सेंगर’ अनुप गुरूदेव’ नरेन्द्र नायक’ सभासद पियूष खरे’ राजेश गुप्ता’ राजेन्द्र सोनी’ नीरज सोनी’ सुभाष अग्रवाल सहित भारी संख्या में आक्रोशित लोग मौजूद रहे।