December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा17नवम्बर*गांव के मुख्य मार्ग व रास्तो में जलभराव, ग्रामीण हो रहे परेशान, और नहीं देखी जा रही है गांव की दुर्दशा

आगरा17नवम्बर*गांव के मुख्य मार्ग व रास्तो में जलभराव, ग्रामीण हो रहे परेशान, और नहीं देखी जा रही है गांव की दुर्दशा

आगरा17नवम्बर*गांव के मुख्य मार्ग व रास्तो में जलभराव, ग्रामीण हो रहे परेशान, और नहीं देखी जा रही है गांव की दुर्दशा

 

डौकी-! आगरा के विकासखंड बरौली अहीर के ग्राम पंचायत विसारना के गांव छोटा पूठा के आम रास्तों पर जलभराव होने से गांव के लोग
परेशान हैं। आम रास्तो पर जलभराव की स्थिति रहने से ग्रामीणों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या के समाधान को लेकर उच्च अधिकारी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नहीं की। शिकायत के बाद भी अब तक न तो जनप्रतिनिधियों ने इसकी सुध ली ,न ही जिम्मेदार अफसरों ने, ऐसे में ग्रामीणों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

आम रास्ते पर गाव का आने वाला नालियों का पानी इस समस्या की वजह है। ग्राम पंचायत प्रधान भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को रोजाना आम रास्ते पर जलभराव व कीचड़ मे होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के कारण कीचड़ होने से तरह-तरह के कीडे मकोड़े मच्छर पनप रहे है ।और फिसलन बढ़ गई है, जिससे न केवल पैदल निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, बल्कि दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिसलन होने से दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर पंचायत प्रधान को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका।

बरसात में बढ़ जाती है समस्या

बरसात के दिनों में इस रास्ते निकलना न केवल खतरे से कम नहीं, बल्कि निकलना ही बंद हो जाता है। इस रास्ते से करीब गांव के लोग गुजरते हैं। इसके बाद भी रास्ते पर होने वाले जलभराव को खत्म करने को लेकर अब तक कोई प्रयास नहीं किए गए। पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। गांव छोटा पूठा के ग्रामीण परेशान हैं।

इधर गांव की जाटव बस्ती के आम रास्ते में जलभराव

बस्ती के आम रास्ते पर जलभराव की निकासी नहीं होने से पिछले पांच साल से जलभराव की समस्या बनी हुई है। आम रास्ते के जलभराव की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। नाली खरंजा के निर्माण को लेकर कई बार जाटव बस्ती के लोग मांग कर चुके हैं,इसके बावजूद कुछ समस्या का समाधान नहीं हुआ। जलभराव के कारण बस्ती के घरों में गंदा पानी भर जाता है। ग्राम पंचायत प्रधान को कई बार लिखित अवगत कराया है, लेकिन जलभराव की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए।

जलभराव से होती है दिक्कत

खरंजा पर जलभराव होने से गांव वासियों को निकलने में परेशानी में का सामना करना पड़ता है। बाइक फिसलकर जलभराव मे कई बार गिरने से हादसे हो जाते हैं, वहीं पास के अन्य मार्ग में भी जलभराव होने से परेशानी ज्यादा है। ग्राम पंचायत प्रधान को बीते पांच के गांव वासियों ने जलभराव निकासी की समस्या से अवगत कराया। मगर पंचायत सचिव जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कराया गया।

पूरे गांव के लोगों की शिकायत पर किसी उच्चाधिकारियों ने गांव की ओर झांककर तक नहीं देखा, लेकिन जलभराव का पानी निकालने के लिए जगह नहीं होने से दिक्कत आ रही है। ऐसे में पानी कहां निकालें, अब देखना यह होगा कि इस गांव की जलभराव की समस्या का समाधान कब तक होगा