January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 26 अप्रैल 25* सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 26 अप्रैल 25* सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 26 अप्रैल 25* सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर मय टीम के द्वारा मु0अ0सं0 292/2025 धारा 121(1)/132/352/324(4) बीएनएस 2023 थाना कोसीकलां मथुरा में वांछित अभियुक्त 01 अभियुक्त हरीशचन्द पुत्र श्याम निवासी बुखरारी थाना कोसीकला मथुरा उम्र 38 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 26.04.2025 समय करीब 10.20 बजे, ग्राम बुखरारी के तिराहे से करीब 50 कदम दूर ग्राम सुजावली की तरफ जाने वाले रास्ते पर थाना कोसीकला मथुरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपने अन्य दो साथियों (वांछित) के साथ मिलकर दिनांक 25.04.2025 की रात्रि में थाना कोसीकला क्षेत्र की पीआरवी 1892 के ईवेन्ट के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. हरीशचन्द पुत्र श्याम निवासी बुखरारी थाना कोसीकला मथुरा उम्र 38 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
ग्राम बुखरारी के तिराहे से करीब 50 कदम दूर ग्राम सुजावली की तरफ जाने वाले रास्ते पर थाना कोसीकला मथुरा, दिनांक 26.04.2025 समय 10.20 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 हरीशचन्द पुत्र श्याम*
1.मु0अ0सं0 0292/2025 धारा 121(1)/132/352/324(4) बीएनएस 2023 थाना कोसीकलां मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. है0का0 1477 मनीष कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1373 विकसित पंवार थाना कोसीकलां मथुरा ।