*हरिद्वार 20अप्रैल20*में नशे में धुत युवती का सड़कों पर तांडव:
ट्रैफिक जवान की स्कूटी छीनी, हाईवे पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा।**हरिद्वार;* देवभूमि हरिद्वार की सड़कों पर बीती रात एक नशे में धुत युवती ने ऐसा तांडव मचाया कि राह चलते लोग, ट्रैफिक पुलिस और राहगीर सभी हैरान रह गए। यह मामला देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित रोड़ी बेलवाला का है, जहां देर रात नशे की हालत में एक युवती ने बीच सड़क पर हाईवोल्टेज हंगामा खड़ा कर दिया।
युवती ने हाईवे पर दौड़ती गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया, राहगीरों से उलझी और फिर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चलती स्कूटी को पकड़ कर जबरन उस पर बैठ गई। यह पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं…

More Stories
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*