*गुढ़ ब्रेकिंग*
गुढ़20अप्रैल25*डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने गुढ़ थाना का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं*
*अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने के निर्देश दिए गए हैं*
रीवा जोन के नवांगतुक डीआईजी ने शनिवार को गुढ़ थाना का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना इस दौरान डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने आवास, थाना परिसर, बैरक, कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। बैरक में पर्याप्त साफ-सफाई रखने समेत गाड़ियों को डंपिंग यार्ड में लगाने तथा कैमरों का सही संचालन करने के निर्देश दिए।थाना में आने वाले आगुन्तकों के लिए उचित व्यवस्था तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने समेत महिला हेल्प डेस्क, महिला बीट अभिलेख व अपराध रजिस्टर का गहनता से देखा साथ ही कहा कि क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों व सर्राफ की दुकानों समेत गली-मोहल्लों में निगरानी रखने को कहा इस मौके पर थाना प्रभारी शैल यादव सहित पूरा स्टाफ मौजूद।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*