मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक।
मथुरा*गणेशरा स्थित श्री श्री कंचन दास वैदिक फाउंडेशन के तत्वाधान में हनुमान जी महाराज का यज्ञ कीर्तन आयोजित हो रहा है, जिसमें भक्तजन बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसके संदर्भ में जानकारी देते हुए पंडित योगेश पचौरी जी ने बताया कि, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति मय हो गया है। इस दौरान हनुमान जी के भजनों पर संतजन भक्ति से ओत प्रोत नजर आए साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर आगामी समय में भंडारा भी आयोजित होगा। पंडित योगेश पचौरी जी ने बाहर से आए कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
More Stories
महोबा08मई25रोडवेज बस से महिला के लग्जरी सूटकेस से 4लाख के आभूषण चोरी
नई दिल्ली08मई25: एक तरफ भारत की एयर स्ट्राइक! दूसरी ओर बलूचों ने मार डाले 14 पाकिस्तानी सैनिक!*
पूर्णिया 08मई25 बिहार 7 मई 25 *भारत का ऑपरेशन सिंदूर , आतंकी हमले का बदला काबिले तारीफ: सुभाष