वाराणसी19अप्रैल25*काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों हिंदी विभाग में बहन अर्चिता सिंह जो पीएचडी प्रवेश की अभ्यर्थी हैं!!
समय से सारे कागजात जमा करने के वावजूद सत्ता के दबाब में सामान्य परिवार से आने वाली छात्रा का नामांकन रद्द करने की साजिश की जा रही हैं, और गलत तरीके से दबाब डालकर आरएसएस के छात्र संगठन ABVP के इकाई मंत्री का नामांकन करने की साजिश कर रहा हैं।
आज कांग्रेस जनो के साथ धरना स्थल पर जा मुलाकात कर हौसला अफजाई किया व भरोसा दिलाया कि इस पूरे अन्याय के खिलाफ न्याय का ध्येय लेकर बैठी छात्रा के साथ खड़ी हैं, इस मौके पर शहर अध्यक्ष कांग्रेस श्री राघवेंद्र चौबे जी,प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी बड़े भाई श्री संजीव सिंह जी, रेनू चौधरी जी,वंदना जयसवाल जी, समेत
आभार-उपस्थित समस्त सम्मानित जन!!
*अनुराधा यादव*
*महिला ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस वाराणसी*
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा