*सतना18अप्रैल25*कोटर में कोरेक्स बिकवा रहा है, गुड्डा ?
*अबेर* । सूत्रों का कहना है कि कोटर में एक गुड्डा नाम का प्राणी है, जो पंडिताई का चोला ओढ़ कर कोटर और बिरसिंहपुर क्षेत्र में कोरेक्स बिकवा रहा है । बताया जाता है की कोटर थाने में इसके कई वारंट पड़े रहते हैं,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पुलिस और गुड्डा की मिली भगत है। सूत्रों का कहना है कि यह व्यक्ति बाहर तो अपने आप को पुलिस से प्रताड़ित बताता है, दूसरी ओर यह पुलिस से मिला हुआ रहता है । कल इसके द्वारा अपने ग्रुपों में पुलिस की भारी प्रशंसा की गई है, ऐसा लगता है कि अब कोटर में त्रेता युग आ गया है। और यह त्रेता युग की पुलिस है।
*सज्जन सिंह रंगबाज।*
More Stories
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*
अलीगढ़19अप्रैल25* मंडल के होमगार्ड मंडलीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को आगरा में प्रशस्ति पत्र