*नई दिल्ली14अप्रैल25लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फेसबुक पोस्ट,
जीशान और शहजाद देश के दुश्मन,इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं,दोनों को मारेंगे*
नई दिल्ली।कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दावा किया है कि उनका जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से कोई संबंध नहीं है,हमारा गैंग सतर्क रहे और कोई इनसे बात न करे, हम दोनों को मारेंगे।फेसबुक पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने लिखा है कि हम न तो इन लोगों को जानते हैं और न ही इनसे हमारा कोई लेना-देना है।
बता दें कि जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी का नाम पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने की घटना में सामने आया है।पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि जीशान का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है।लॉरेंस गैंग ने अपनी पोस्ट में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, जीशान और शहजाद भट्टी देश के दुश्मन हैं,हमारा इनसे कोई लेना-देना नहीं है,ये लोग हमारे नाम का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं,हम इन्हें सबक सिखाएंगे।
लाॅरेंस गैंग ने अपने सदस्यों को सतर्क रहने और इन लोगों से कोई संपर्क न करने की हिदायत दी है।साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इनके साथ जुड़े आशु राणा नामक व्यक्ति से भी उनका कोई वास्ता नहीं है।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।