आज 12अप्रैल 25 लखनऊ इस्थित के दारुल सभा में अखिल
भारतीय कपूरी लोहिया एकता मंच द्वारा प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद जी की जयंती एवं समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने हेतु कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी रहे। प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्यामलाल पाल जी ने कहा किस समाज के सभी वर्गों को बनाने के लिए समाजवादी पार्टी निरंतर कार्यरत है भाजपा समाज में एन प्रैकीन के मुद्दे को उठाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नौकरी रोजगार शिक्षा प्रदान हो। समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों को लेकर आगे बढ़ने का काम निरंतर करती रही है और करती रहेगी सत्ता में आने पर लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार देकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा।
More Stories
कानपुर देहात 24 जुलाई 2025*झाड़ियों में रोती रही ‘जिंदगी’, कलयुगी ममता ने पैदा होते ही कर दिया तिरस्कार*
वाराणसी24जुलाई25* आयोजित “आया सावन झूम के” कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मना*
उन्नाव24जुलाई25*कार्यक्रम स्थल पर पहुँच व्यवस्थाओं को देखा गया और चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ वैठक की गई ।