पूर्णिया बिहार 10 अप्रैल25* गुप्त सूचना के आधार पर 20 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद।
यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के सहायक खजाँची थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की मो० दिलावर, पिता मो० याकुब एवं मो० याकुब दोनो सा० कसाई मुहल्ला कब्रिस्तान के बगल में अपने घर से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप को क्रय-विक्रय करते है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ कसाई मुहल्ला स्थित मो० दिलावर के घर पहुँचे तो देखे कि दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु दोनों भागने में सफल रहा। तत्पश्चात मो० दिलावर के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके घर से कुल 02 लीटर (100 ml का 20 बोतल) प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद करते हुए विधिवत जप्त किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है।
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया