ब्रेकिंग प्रतापगढ़:
प्रतापगढ़07अप्रैल25*मारपीट की घटना में घायल मृत युवक का देर रात घर पहुंचा शव, परिजनों ने लाश दफनाने से इंकार किया था।
अंतू थाना क्षेत्र के डंगरी गांव में आधा विश्वा से भी कम जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में रोशन हरिजन की हो गई थी मौत, 3 लोग गंभीर रूप से हो गए थे घायल।
परिजन मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग के साथ-साथ शासन से आर्थिक सहायता एवं नौकरी की कर रहे थे मांग।
तीन मासूम बच्चों के पिता रोशन की मौत से बेसहारा हुए बच्चे और पत्नी।
एसडीएम सदर ने पीड़ित को पट्टा समेत अन्य तरह की मदद हेतु दिया आश्वाशन
नगर पंचायत गड़वारा के डंगरी गांव में हुई इस घटना में नगर पंचायत गड़वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू द्वारा दिखाई गई दरियादिली।
पीड़ित परिवार को तत्काल रूप से ₹50000 की नगद आर्थिक सहायता के साथ-साथ मृतक की पत्नी को नगर पंचायत में नौकरी देने की गई घोषणा,।
सीओ सिटी शिवनरायन वैश् ने आरोपी व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं गैंगस्टर की कार्यवाही करने का दिया परिजनों को आश्वासन।
काफी मान मनौव्वल के बाद माने परिजन, शव का हुआ अंतिम संस्कार।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शिवनरायन वैश्, एसडीएम सदर नैंसी सिंह, थाना प्रभारी अंतू आनंदपाल सिंह समेत बड़ी पुलिस बल मौजूद।
More Stories
पूर्णिया18अक्टूबर25*छात्राओं की सुरक्षा हेतु कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया।
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश…..⤵️
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*