मथुरा 29 मार्च 2025* एक अदद चाकू/छुरा नाजायज सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त तैय्यब उर्फ तय्युब पुत्र हनीफ निवासी डींग गेट हजीब गली थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा हाल निवासी कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 38 बर्ष को मय एक अदद छुरा ( चाकू) नाजायज के शेरगढ से उझानी रोड पर ईदगाह से करीब 50 कदम उझानी की तरफ से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 98/25 धारा 4/25 आयुध अधिनियम एक्ट बनाम अभियुक्त तैय्यब उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–*
तैय्यब उर्फ तय्युब पुत्र हनीफ निवासी डींग गेट हजीब गली थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा हाल निवासी कस्वा व थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 38 बर्ष
*बरामदगी का विवरणः–*
1. एक अदद चाकू/छुरा नाजायज
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
1. मु0अ0स0 97/2025 धारा325 बीएनएस व 11पशु क्रूरता अधिनियम थाना शेरगढ मथुरा
2. मु0अ0स0 98/2025 धारा 4/25 आयुध अधिनियम शेरगढ जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
2. उ0नि0 श्री प्रशान्त शर्मा थाना शेरगढ मथुरा
3. उ0नि0 श्री अकिंत शर्मा थाना शेरगढ मथुरा
4. का0 1606 संदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*