बरेली28मार्च25*रेलवे स्टेशन के जंक्शन के बीच आउटर पर एक लड़की के साथ रेप की वारदात हुई।
UP के बरेली मे रेलवे स्टेशन के जंक्शन के बीच आउटर पर एक लड़की के साथ रेप की वारदात हुई। प्लेट फार्म से परिवार के लोग ट्रेन के दूसरे डिब्बे मे चढ़ गए थे। लड़की किसी और डिब्बे मे? गलती का अहसास होने पर लड़की जंक्शन पर ट्रेन से कूद गई। जहाँ आरोपी युवक उसे चोटिल अवस्था मे झाड़ी मे ले गया और उसे हवस का शिकार बना लिया।
एटा में रहने वाले परिवार के छह सदस्य उत्तराखंड के टनकपुर गए थे। वहां मेला में शामिल होने के बाद गुरुवार शाम को सभी लोग बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जीआरपी के अनुसार, उन सभी को सिटी स्टेशन से कासगंज जाने वाली दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। रात को वे सभी भूलवश अलग अलग डिब्बो में चढ़ गए।भीड़ और जल्दबाजी के बीच 16 वर्षीय किशोरी एसी कोच में, जबकि उसके स्वजन जनरल कोच में चढ़ गए थे। कुछ ही मिनट बाद उन्हें गलत में चढ़ने का एहसास हुआ। इस बीच ट्रेन आउटर पर रुकी तो किशोरी वहीं कूद गई, ताकि सिटी स्टेशन लौट सके। लेकिन तभी दरिंदे ने उसे हवस का शिकार बना लिया।
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*