पूर्णिया बिहार 23 मार्च 25* ईद एवं रामनवमी के मद्देनजर माहौल खुश गवार बनाएं S P,
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। ईद उल फितर एवं रामनवमी का त्योहार खुश गवार माहौल में गुजरने के मद्देनजर पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने कार्यालय में आयोजित कर पूर्णिया जिले के लोगों से पुरजोर गुजारिश की । आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने कहां की अफवाहों से हमेशा होशियार रहें अफवाह फैलाने वालों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का मंसा साफ था की पूर्णिया की जनता ईद उल फितर एवं रामनवमी का त्योहार अमन चैन के माहौल में संपन्न करें।
आरक्षीअधीक्षक महोदय ने कहा कि जिन जिन जगहों पर ईल की नमाज होगी या रामनवमी का त्यौहार होगा वहां पर बड़ी तादाद में पुलिस की मौजूदगी होगी ।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*