मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 17मार्च 25 *जिलाध्यक्ष की घोषणा ना होना गुटबाजी तो नहीं*
मिर्जापुर* भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा न होना दल में व्याप्त अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा, सुनील कुमार पांडे एडवोकेट प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश
भाजपा में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी 2027 में मिर्जापुर में जनता करेगी भाजपा को सत्ता से बेदखल
मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष का चयन न होना मिर्जापुर जनपद में गठबंधन के दोनों दलों में व्याप्त अंदरूनी गुटबाजी को दर्शा रहा है उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में भारतीय जनता पार्टी का कलह ही हार का प्रमुख कारण बनेगा उक्त विचार आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने आज प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान समर्पित और जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है और एक दल ने पूरे मिर्जापुर के संगठन और प्रशासन पर अपना राज्य कायम कर रखा है भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर में अपने जिला अध्यक्ष का चयन भी नहीं कर पा रही है इससे बड़ी मजबूरी भाजपा की क्या हो सकती है लगता है कि सहयोगी दल को प्रसन्न करने के लिए उनके पसंद का जिला अध्यक्ष बनाने की यह रणनीति चल रही है यह आम जनता समझ रही है उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अपेक्षा से बदलाव की बहार चलेगी आम आदमी पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और भारतीय जनता पार्टी के कथनी एवं करनी के अंतर को जनता को बताने का कार्य करेगी
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित