लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
➡गोरखपुर-सीएम योगी के गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम, कल दौरे के चौथे दिन सुबह करेंगे गौसेवा, पूजा अर्चना, कल मुख्यमंत्री योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, कल 10 बजे सिविल लाइंस क्षेत्र के गोरखपुर क्लब जाएंगे, गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, सीएम योगी मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
➡लखनऊ-तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, पांचों तहसीलों में समाधान दिवस में कुल 70 प्रकरण प्राप्त हुए, 70 प्रकरण मिले, 7 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया, तहसील सदर में DM द्वारा 4 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण, निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को कराया जाए अवगत-डीएम
➡लखनऊ-स्कॉर्पियो कार ने ADCP की कार में मारी टक्कर, गाड़ी पर विधायक लिखा था, घर लौटते समय हादसा , कार ने ADCP सेंट्रल की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारी, ADCP को मामूली चोट आई, कार को कब्जे में ले लिया, ADCP सेंट्रल मनीषा सिंह होलिका दहन कराकर लौट रही थी
➡लखनऊ-महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, महिला को बचाने पहुंचे दो युवकों पर भी हमला, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की, पीजीआई थाना क्षेत्र में महिला को युवकों ने पीटा
➡लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी, अब लखनऊ में रविवार को भी टैक्स जमा होगा, सभी जोनल कार्यालय रविवार को खुले रहेंगे, टैक्स निर्धारण के लिए कैंप लगाए जाएंगे, सभी जोनल कार्यालय में कैंप लगाए जाएंगे, 31 मार्च के बाद 12 फीसदी ब्याज लगेगा
➡लखनऊ-विभूतिखंड में अधिवक्ताओं,पुलिस के बीच मारपीट का मामला, पुलिस की ओर से लिखाया गया अधिवक्ताओं के खिलाफ केस
➡लखनऊ -विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में मासूम के साथ रेप की घटना, रेलवे स्टेशन के पास बनी लेबर झुग्गी में रेप की घटना, सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़िता को मेडिकल कराने पहुंची, रेप का आरोपी फरार, विभूतिखंड थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा -भगवान शिव अवतार में ताजमहल पहुंचा पर्यटक, त्रिशूल, डमरू लिए ताजमहल में जाने का किया प्रयास , ASI, CISF ने त्रिशूल, डमरू जमा करवा दिया ताजमहल में प्रवेश , पर्यटक से काफी देर तक CISF, ASI कर्मचारियों ने की पूछताछ
MP से मथुरा में होली खेलने के बाद ताजमहल पहुंचा था पर्यटक , CISF कर्मचारियों ने अपनी निगरानी में कराया ताज दीदार
➡कानपुर-कानपुर के युवक ने साइबर ठगों से ठगी की, साइबर ठगों से मंगवा लिए खाते में 9.5 हजार रुपए,, गिरवी रखी मां की चेन छुड़ाने का हवाला देकर मंगवाए रुपए, ठगों ने CBI ऑफिसर बनकर केस में फ़ंसाने की धमकी दी थी, केस से बचने के लिए ठगों ने डेढ़ लाख की डिमांड की थी, युवक ने मां की चेन बेचकर डेढ़ लाख रुपए देने का आश्वासन दिया, चेन छुड़ाने में 9.5 हजार कम पड़ने की बात कहकर रुपए मंगवाए, युवक ने साइबर ठगों से ही 9.5 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कराए, बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह ने साइबर ठगों को चूना लगा दिया
➡फतेहपुर -दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार 1 युवक की मौत,2 गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की घटना
➡मथुरा-मथुरा में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कार नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई , महिला सहित 3 की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल , घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
➡संतकबीरनगर-पुलिस अधीक्षक आवास पर होली मिलन समारोह, डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली, डीएम, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने होली खेली, डीएम,एसपी भी पुलिसकर्मियों के साथ थिरकते नजर आए
➡गोरखपुर-SHO बांसगांव प्रेम पाल सिंह को सफलता, चेकिंग दौरान युवक को किया गिरफ्तार, अभियुक्त विपिन मिश्रा को किया गिरफ्तार, एक अवैध रिवाल्वर को किया गया बरामद, बांसगांव क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी
➡गोंडा -होली वाले दिन हादसों की भरमार , बीते 48 घंटों में 9 की मौत, 19 घायल,छपिया में हुए 3 हादसों में 2 की मौत, 8 घायल , इटियाथोक में 3 हादसों में 4 की मौत, 5 घायल , कर्नलगंज के कादीपुर में बाइक चालक की मौत , मोतीगंज में ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत , कटरा बाजार में बोलेरो की टक्कर से गई जान
➡सहारनपुर सड़क पर चल रहे ट्रक में लगी अचानक आग, ट्रक में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई, ट्रक रुई से भरा हुआ था, जलकर राख , दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का मामला
➡फिरोजाबाद-किशोरी के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, पिता की तहरीर पर 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज, थान शिकोहाबाद क्षेत्र नगर के शहज़ल पुर का मामला
➡मैनपुरी -उधार समान न देने पर महिला के साथ धक्का-मुक्की, सिपाही अंकित ने परचून,चाट की दुकान का सामान फेंका , कुर्रा थाने इलाके में तेनात 112 पुलिस में तैनात है सिपाही , पीड़ित महिला अर्चना कुर्रा में परचून,चाट की दुकान चलाती है , पीड़ित महिला ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया , सिपाही ने 600 का सामान लिया था और पैसे नहीं दिए थे , महिला ने सिपाही से पैसे माँगे तो सिपाही हुआ आग बबूला , महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू , थाना कुर्रा क्षेत्र के बाजार की घटना
➡कुशीनगर -मातहतों के साथ एसपी कुशीनगर ने जम खेली होली , SP संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन में मनाई कपड़ा फाड़ होली , भोजपुरी गानों पर खूब थिरकते दिखे एसपी , रविंद्र नगर स्थित पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह
➡कानपुर-नाबालिग के साथ हाथ पैर बांधकर गैंगरेप, नशे में धुत 4 युवकों ने घटना को दिया अंजाम, बेटी के साथ पहुंची मां ने पुलिस को दिया शिकायत पत्र, पुलिस चार घंटे से मां बेटी से कर रही पूछताछ, घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡फिरोजाबाद-नाली की गंदगी को लेकर दो पक्षों मारपीट, मारपीट में दो महिलाएं समेत 3 लोग घायल., पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, थाना नारखी क्षेत्र के आसलपुर इलाके का मामला
—
[15/03, 10:08 pm] +91 91981 25273: *तीन साल बाद दिल्लीवासियों ने ली राहत की ‘सांस’, राजधानी की हवा हुई साफ; AQI 85 तक गिरा*
_वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार यह पहली बार है जब दिल्ली का AQI इस वर्ष संतोषजनक श्रेणी में आया है। संतोषजनक श्रेणी में AQI 50 से 100 के बीच रहता है। आयोग ने कहा आज दिल्ली ने 85 का औसत AQI दर्ज किया जो पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है।_
[15/03, 10:09 pm] +91 91981 25273: *हनी सिंह@ 42, करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ी:* नशे की लत में बर्बाद किए जिंदगी के सात साल, भगवान से मांगते थे मौत की दुआ…
[15/03, 10:09 pm] +91 91981 25273: *वाराणसी में शादी से पहले युवक की हत्या:* फोन करके घर से बुलाया, सीने पर सटाकर मारी गोली; CCTV में नजर आया हमलावर
[15/03, 10:09 pm] +91 91981 25273: *सहारनपुर में युवक की तलवार से गर्दन काटी:* भाई नाबालिग लड़की को भगा ले गया था, आरोपी को परिजनों ने पुलिस हिरासत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
[15/03, 10:09 pm] +91 91981 25273: *कानपुर के युवक का कारनामा, ठग को ही ठगा:* रो-रोकर ऐसी कहानी सुनाई कि ठग ने ही रुपए दे दिए; अब गिड़गिड़ा रहा…पैसे लौटा दो
[15/03, 10:09 pm] +91 91981 25273: * रायपुर में एक पिता ने अपनी पुत्रीयों कों 50 हजार में बेचा..फिर.दलालों ने सेक्स-रैकेट में धकेला:* रायपुर के एक ही परिवार की 4 बेटियां, कहा-धंधा करने से मना करने पर पीटा
[15/03, 10:09 pm] +91 91981 25273: *कानपुर के लड़के ने कैसे ठग को ठगा? CBI अधिकारी बनकर आया था, उल्टा 7.5 हजार गंवाकर लौटा*
_कानपुर में साइबर ठग को उसी की चाल में फंसाने का मामला सामने आया है। बर्रा विश्वबैंक निवासी भूपेंद्र सिंह को जब एक ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर धमकाया तो उन्होंने नाबालिग बनने का नाटक कर उल्टा ठग को ही झांसे में ले लिया।_
[15/03, 10:10 pm] +91 91981 25273: *_कुख्यात दीपक सिंह 14 साल बाद गिरफ्तार, वाराणसी से STF लगी थी पीछे, बीएमपी-6 के पास दबोचा_*
वाराणसी। बिहार एसटीएफ ने 14 सालों से फरार कुख्यात अपराधी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दीपक सिंह अपने रिश्तेदार से मिलने बीएमपी-6 इलाके में आ रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ ने उसे धर दबोचा है.
वाराणसी में मिला था कुख्यात का लोकेशन: दीपक सिंह मुजफ्फरपुर जिले के 26 कांडों में वांछित था और 2011 से फरार चल रहा था. हाल ही में उसका लोकेशन वाराणसी में मिला था, जिसके बाद बिहार एसटीएफ ने उस पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी. जैसे ही उसने मुजफ्फरपुर में प्रवेश किया और बीएमपी-6 इलाके में पहुंचा, एसटीएफ की टीम ने सादे लिबास में उसकी रेकी कर उसे पैदल जाते समय गिरफ्तार कर लिया.
कुख्यात का है गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड: ग्रामीण एसपी विद्यासागर के अनुसार दीपक सिंह पारू क्षेत्र का कुख्यात अपराधी था. उसके खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है. समस्तीपुर स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर लालबहादुर सिंह की हत्या में भी उसका नाम शामिल है. आरोप है कि उसने बैंक मैनेजर पर फर्जी लोन पास करने का दबाव बनाया था और इनकार करने पर उनकी हत्या कर शव को बैंक के कैश रूम में गमछे के फंदे से टांग दिया था. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था.
“दीपक सिंह मुजफ्फरपुर जिले के 26 कांडों में वांछित था और 2011 से फरार चल रहा था. वो वाराणसी में था, जिसके बाद मुजफ्फरपुर में जैसे ही उसने प्रवेश किया उसे बीएमपी-6 इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया.”-विद्यासागर, ग्रामीण एसपी
अब अपराध पर लगेगी लगाम: दीपक सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस हाल ही में उसके नाम का इश्तेहार जारी कर चुकी थी, जिसके बाद उसे पकड़ने की रणनीति तेज कर दी गई थी।
[15/03, 10:12 pm] +91 91981 25273: *#EXCLUSIVE*
आज तक के मंच पर चिराग पासवान ने बिहार चुनाव और राज्य के विकास पर अपने विचार रखे.
*_उन्होंने कहा कि एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी और नीतीश कुमार सीएम होंगे. पासवान ने बताया कि वे 2030 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूत स्थिति में पहुंचाएंगे._*
[15/03, 10:13 pm] +91 91981 25273: भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर वियतनाम और अन्य देशों की लगातार यात्राएं करने का आरोप लगाया, जिसका सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया.
*_पार्टी ने कहा कि विपक्ष के नेता के लिए ऐसी अघोषित यात्राएं अशोभनीय हैं और उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताई._*
BJP का राहुल गांधी की विदेश की गोपनीय यात्राओं पर सवाल उठाना लाजमी हैं
[15/03, 10:15 pm] +91 97607 09025: ब्रेकिंग न्यूज औरैया
औरैया हाइवे पर अज्ञात वाहन से हुआ एक्सीडेंट,
बीच सड़क पर पड़ी लड़की को राहगीरों ने रोड पर एक साइड किया,
एक्सीडेंट के बाद लड़की के फोन पर चल रही थी काल उसी काल पर राहगीरों ने बताया लड़की का हुआ एक्सीडेंट,
लड़की को दो युवक अपनी बाइक से ले गए अस्पताल,
कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र सांझ होटल के पास का।
[15/03, 10:20 pm] +91 91981 25273: *सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के युवक ने होली के दिन कर दिया कांड। दलित समाज की तेरह वर्षीय किशोरी को हबस का शिकार बनाने के लिए अपहरण करने का मामला आ रहा सामने। पहले बड़ी बहन को लव जिहाद में फंसाकर शोषण करने,फिर छोटी बहन को निशाना बनाने का है आरोप। तीन हफ्ते में दूसरी बार किशोरी के अपहरण का मामला आया सामने। कुड़वार पुलिस की लापरवाही व मैनेजमेन्ट से विशेष समुदाय के युवक व उसके परिजनों की मनबढ़ई आ रही सामने*
*लव-जिहाद व शोषण का शिकार हुई पीड़िता के आरोप के मुताबिक करीब दो वर्ष पूर्व बंधुआ कला थाना क्षेत्र स्थित बरमजीतपुर निवासी आदिल अपनी पहचान छिपाते हुए अपने को हिन्दू बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से आ गया था पीड़िता के संपर्क में। संपर्क में आने के बाद शारीरिक शोषण करने व शादी रचाकर अपने साथ कानपुर ले जाने का है आरोप। आरोप के मुताबिक पीड़िता पर आरोपी आदिल अपने धर्म के अनुसार कार्य करने का बनाता रहा दबाव। इसी दौरान शोषण का शिकार हुई पीड़िता हो गई प्रेग्नेंट। पीड़िता के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी आदिल ने उसकी देखभाल से काट लिया किनारा,जिसके बाद पीड़िता ने सहयोग के लिए बुलाया अपनी 13 वर्षीय बहन को तो उसकी भी नासमझी का फायदा उठाकर अपने जाल में फंसाने का आदिल पर है आरोप। आरोप के मुताबिक कुछ दिनों पश्चात पीड़िता के नवजात शिशु की मृत्यु हो जाने पर पीड़िता को कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पहुँचा दिया उसकी माँ के पास। पीड़िता को उसकी मां के घर पहुँचाने के कुछ दिनों बाद उसकी 13 वर्षीय छोटी बहन को बहलाकर भगा ले जाने की घटना को अंजाम देने का है आरोप*
*मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की अनपढ़ मां की नासमझी का फायदा उठाकर पुलिस ने अवयस्क पीड़िता के अपहरण व उसके शोषण के मामले को बहुत हल्का दिखाकर बीते 21 फरवरी को दर्ज किया था मुकदमा। आरोप के मुताबिक मामला बढ़ता देख किशोरी को आरोपी आदिल के परिजनों ने पहुँचा दिया था उसके घर और पुलिस से सेटिंग-गेटिंग कर कार्यवाही से बचे रहे आरोपी, नतीजतन आरोपी आदिल ने बीते शुक्रवार यानी होली के दिन दुबारा कर लिया किशोरी का अपहरण। थाने से न्याय की उम्मीद न दिखने पर पीड़ित पक्ष ने उच्चाधिकारियों से भी की है प्रकरण की शिकायत। पीड़ित पक्ष ने आरोपियो के कब्जे में गई किशोरी की जान व इज्जत को बताया खतरा,आरोपियो के जरिये जान से मारने की धमकी देने का भी है आरोप। जिम्मेदार अफ़सरो का यह कारनामा देखकर कुड़वार पुलिस पर उठा सवाल*
[15/03, 10:32 pm] +91 82185 65001: *पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर गुलाल लगा जमकर खेली होली*
*✍️राव शमीम/सोनू राणा*
छुटमलपुर:: थाना फतेहपुर में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. पुलिसकर्मियों द्वारा शुक्रवार को होली वह रमजान के दूसरे जुमे की नमाज पर अपनी ड्यूटी निभाने के बाद आज (शनिवार) को थाना परिसर में होली के मौके पर गानों की धुन पर जमकर होली खेली गई. होली के गीतों पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने खूब ठुमके लगाए सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने होली और रमजान के दूसरे जुमे की नमाज पर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी की थी। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के चलते थाना फतेहपुर क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। शनिवार को थाना परिसर में पुलिस स्टाफ ने होली मनाई पुलिस कर्मियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस स्टाफ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए।
More Stories
पूर्णिया बिहार16मार्च25* कानकी धाम मंदिर के औषधि वाटिका में ग्रीन पूर्णिया के द्वारा लगाया गया 21 औषधि वाले पौधे ؛ डॉ एके गुप्ता।
हिसार16मार्च25*कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार*
कानपुर नगर16मार्च25*कल दिनांक 17 मार्च, तहसील बिल्हौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस मे दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप।*