पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। शिवशक्ति पीठ सार्वजनिक मां महाकाली मंदिर श्री राम ठाकुर बाड़ी आर्य नगर हाट में भव्य होलिका दहन में आए बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर 2 डा विमलेंदु कुमार गुलशन एवं मंदिर कमिटी के संयोजक बमबम साह के द्वारा संयुक्त रूप से आचार्य पंडित तिवारी बाबा जी महाराज ने वैदिक मंत्रों उच्चारणों से करवाया गया। होलिका दहन से पूर्व पुलिस अधीक्षक अपने धर्मपत्नी एवं बच्चों के साथ बाबा केदारनाथ आकृति शिवलिंग एवं मां महाकाली का दर्शन एवं पूजा अर्चना किए। काफी श्रद्धा पूर्वक पुलिस अधीक्षक अपने सपरिवार के साथ घंटों स्थानीय लोकगाथा रंगकर्मियों के होली संगीत का आनन्द लेते हुए जाते समय पूरे कसबा सहित जिलावासियों को होली की शुभकामना संदेश दिए। वहीं संयोजक बमबम साह ने बताया कि मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रिंस पंकज, दीपक मंडल, प्रिंस शर्मा, अप्पू साह, प्रकाश साह, देव कुमार सिंह, गौतम शर्मा, अभिषेक झा, रितेश साह, राहुल साह, राजेश शर्मा, शिल्पी सुमन, रेखा देवी, सोनी कुमारी, काजल देवी, मीनू साह इत्यादि काफी सक्रिय होकर उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराए। वहीं कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मंदिर कमिटी द्वारा काफी सजगता से उक्त भव्य होलिका दहन कार्यक्रम रखी थी। जिससे पुलिस अधीक्षक महोदय काफी प्रसन्न हुए हैं।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….