रोहतास09मार्च25*जलील कैम्पस में 7,दीन तराबी का रखा गया प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।
हर साल की तरह इस साल भी ईदगाह मोहल्ला जनाब सैयद फिरोज साहब के घर जलील कैम्पस में 7,दीन तराबी की प्रोग्राम रखा गया था जो बड़े ही अदब व, एहतेराम के साथ में जुम्मे के दिन खत्म किया गया, इस तराबी की इमामत में बूढ़े नौजवान बच्चे तक बड़े तादाद में शामिल होकर शवावेदार हासिल किये तरावीह की इमामत हाफिज अब्दुल अजीज व, हाफिज अब्दुल माजीद साहब के द्वारा तराबी पढ़ाई,व, सुनाई गई
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
माहे रमजान की पाख महीने में जितनी भी इबादत की जाए वह कम ही है क्योंकि यह सबसे पाक और मुकद्दस महीना माना जाता है इस महीने में पूरे महीने रोजे रखकर पूरे महीने इबादत करने का ही यह महीना बनाया गया है, सभी मस्जिदों में तराबी की इमामत होती है और सभी जगह लोग बड़े ही सुकून वह यकीकद के साथ तरावी सुनते। वह पढ़ते हैं
तराबी इमामद में शामिल सैयद फिरोज साहब, सैयद नफीस करीम, सैयद शाह फहद, डॉक्टर सैयद मेराज आलम डॉक्टर सैयद इरशाद आलम, सैयद शादाब आलम, हाफिज सैयद शाह फैशल, एडवोकेटेड आसिफ करीम पत्रकार मोहम्मद इमरान अली, मोहम्मद शाहेब, अजहर, सोनू अली, शमशाद आलम, नौशाद खान, मालू,कल्लु साहब, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद यूनुस, राजा बेटा, नियाज खान, जब मुन्ना खान साहब कमालुद्दीन व,अन्य नमाजी लोग मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*