पूर्णिया बिहार 5 मार्च25*राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा की नई स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार।राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के नवीं स्थापना दिवस समारोह कलाभवन पूर्णिया में धूमधाम से आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करणी सेना के जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा साथियों यह पूर्णिया के लिए ऐतिहासिक पल है जिसका आप सभी गवाह है। हमलोगों को गर्व है कि इस कलाभवन मंच पर हमारे समाज के अभिभावक करणी सेना के संस्थापक आदरणीय कालवेंद्र सिंह कालवी भी इस मंच से समाज को एकजुट होने का संदेश दिए थे। आज हमको बुलाकर आप लोगों ने सुखदेव सिंह गोगामेरी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है। स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगा मेरी 36 कोम को साथ लेकर चलने वाले थे। वह सिर्फ राजपूतों के नेता नहीं सर्व समाज के नेता थे लेकिन हमारे शेर को धोखा से मार दिया गया। इतिहास गवाह है राजपूत को सामने से कोई वार नहीं करता पीछे से वार करता है। लोग जानता है राजपूत शेर का जबरा फाड़ने का ताकत रखता है। आप सब हमारी ताकत है हम अपना हक और अधिकार लड़के लेंगे। उन्होंने मंच से पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिंह की रिहाई की मांग राज्य सरकार से की साथ ही उन्होंने केंद्र और बिहार प्रदेश के ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजस्थान गुजरात के तर्ज पर भी संगतियों को दूर करने की मांग की। केंद्र और प्रदेश में ईडब्ल्यूएस को भी आयु सीमा में छूट मिले साथ ही ओबीसी के तर्ज पर ईडब्ल्यूएस समान अधिकार मिले। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने कहा राजपूत समाज के कुछ लोग सामाजिक संगठन से भाग लेने से कतराते हैं मैं उन नेताओं से कहना चाहता हूं कि जो समाज का नहीं वह किसी का नहीं आज हमारे समाज को निर्दोष बच्चे को फसाया जा रहा है और कथा कथित नेता मुक दर्शक बने हुए हैं । लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने बिहार के कोने-कोने से आए सभी करनी सैनिक का स्वागत एवं अभिनंदन किया । समारोह में बड़ी संख्या में महिला एवं करनी सैनिक मौजूद थे । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह, अवधेश सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष रेनू सिंह,खुशबू सिंह, दीपक सिंह, दीपा भारती, ममता सिंह ,राजू सिंह, छोटू सिंह, अभिषेक सिसोदिया, अनुभव कुमार, शैलेंद्र कुणाल, बृजेश कुमार, ठाकुर सोनू सिंह, गौरव सिंह, भानु सिंह, सोनू सिंह, राजीव सिंह, राजा सिंह, चंदन सिंह, सूरज सिंह, रंजन कुणाल, तिवारी बाबा, मुरारी सिंह, आतीश सनातनी इत्यादि मौजूद थे।
More Stories
लखनऊ13मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार