लखनऊ01मार्च25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें
A. *एक अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण रोकने को दिल्ली सरकार का फैसला।*
B. *केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने अभिषेक बनर्जी को बताया सड़ा हुआ आलू, बोले- उन्हें BJP में क्यों लेना चाहिए, चोरों का सरदार TMC में ही अच्छा है।*
———————–
*प. बंगाल👇*
C. *जादवपुर विवि के छात्र आन्दोलन के दौरान शिक्षा मंत्री की गाड़ी में तोड़फोड़, जख्मी हुए व्रात्य बसु, पहुंचे SSKM, लगे ‘चोर-चोर’ एवं ‘गो बैक’ के नारे; कई शिक्षक भी घायल।*
D. *रमजान के उपलक्ष में कल से एक माह तक सस्ते में राशन देगी सरकार, विशेष पैकेज में रहेगा मैदा, चीनी एवं छोला।*
E. *कूचबिहार में STF ने जब्त की 2 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स, 2 गिरफ्तार।*
F. *मुर्शिदाबादः कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक कर्मी ने जहर खाकर जान देने की कही थी बात, गृहवधू ने की आत्महत्या।*
G. *उत्तर दिनाजपुरः चोपड़ा में हथियार तस्करी के आरोपी TMC नेता को उत्तेजित लोगों ने पुलिस से ‘छिना’, 27 गिरफ्तार।*
H. *अभिषेक बनर्जी द्वारा मुकुल राय को लेकर ‘गद्दार’ वाले वक्तव्य पर बोले शुभ्रांशु, पिता मौत से लड़ रहे पंजा, यह अभिषेक-पिताजी का निजी मामला, TMC एक परिवार है, जो कहना होगा पार्टी प्रवक्ता कहेंगे।*
I. *RGKar में वित्तीय गड़बड़ी: CBI को मिली नई जानकारी, गिरफ्तार विप्लव सिंह से पूछताछ करेगी जांच एजेंसी।*
———————–
*🚩श्याम निशान यात्रा👇*
1.*कृष्णा गार्डन रेजिडेंट्सः श्री कृष्ण गार्डन, बेलियाघाटा से काठगोला श्याम मंदिर तक कल रविवार सुबह 7.30 बजे।*
2.*श्री श्याम परिवार डनलपः सिंथी मोड़ से काठगोला श्याम मंदिर तक कल रविवार प्रातः 8.15 बजे।*
———————–
*देश-विदेश👇*
J. *राजस्थान के अजमेर में हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली, 5 लड़कियों के यौन शोषण मामले में फूटा गुस्सा; CBI जांच की मांग।*
K. *कर्नाटक में सभी उत्पादों पर कन्नड़ लिखना जरूरी, सर्कुलर जारी: सरकारी-प्राइवेट दोनों विभागों में होगा लागू।*
L. *हरियाणा के कारोबारी दूल्हे ने ₹21 लाख लौटाए, सिर्फ 1 रुपया लेकर लाया दुल्हन; बोला-दहेज लेने से सास-बहू में रहती है अनबन।*
M. *यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बदले सुर, बोले- हमारे लिए ट्रंप का समर्थन पाना जरूरी, डील करने को तैयार।*
———————–
*व्यापार-बाजार👇*
*फरवरी में GST कलेक्शन रहा 1.84 लाख करोड़ रुपये, गत वर्ष फरवरी की तुलना में 9.1% का इजाफा।*
———————–
[01/03, 6:58 pm] +91 72753 32055: लखनऊ: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कल बुलाई बैठक
विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया
पार्टी के पदाधिकारियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक
जनाधार बढ़ाने को किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगी।
[01/03, 7:04 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
राजधानी लखनऊ में प्रेस,अधिवक्ता व पुलिस वाहनों पर लिखवा कर चलने का चलन बहुत तेजी से हो रहा है!!
कुछ फर्जी लोग अपने वाहनों पर लिखवा कर आम जनमानस पर रौब दिखाते हैं!!
ऐसा करने से अधिवक्ता,प्रेस व पुलिस की छवि धूमिल करते हैं!!
सोचनीय विषय है यह लिखकर वाहन चलाने वाले फर्जी लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए!!
[01/03, 7:05 pm] Anju Agarwal Knp: *योगी सरकार के खिलाफ अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव बांटेंगे किताब,जानें क्या है मामला*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का विगुल बजने में अभी दो साल का समय है,लेकिन समाजवादी पार्टी के वार रूम में सब एक्टिव हैं।सपा यूपी के जिलों में फोन कर जानकारी मंगा रही है,कार्यकर्ताओं ने कहा-कहां कैंप लगाए थे,कितनी जगहों पर भंडारा चला,किस नेता ने किस जगह पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की मदद की,अखिलेश यादव ने कैसे संगम में स्नान किया,उन्होंने ग्यारह डुबकी लगाई, सपा के वार रूम में सारे ब्योरे जुटाए जा रहे हैं।
*हिंदू वोटरों को एकजुट करने की कोशिश*
योगी सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब लोगों के बीच एक किताब बांटने वाले हैं।प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सपा ने क्या-क्या किया इसका किताब में पूरा ब्यौरा होगा।महाकुंभ को लेकर भाजपा अखिलेश यादव को सनातन विरोधी साबित करने में जुटी हुई है।मामला सनातन विरोधी और सनातन प्रेमी का है।भाजपा ने सपा के पीडीए वाले फार्मूले को तोड़ने के लिए ये रणनीति बनाई है। कोशिश हिंदू वोटरों को एकजुट करने की है।
*भाजपा ने उठाए सवाल*
पूर्व सीएम सपा मुखिया अखिलेश यादव जानते हैं कि एक छोटी सी भूल उनके लिए सियासी खाईं बन सकती है।इसीलिए अब अखिलेश यादव ने एक किताब बंटवाने का फ़ैसला किया है।इस किताब में उनके संगम स्नान की चर्चा होगी,सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या किया, उसका भी ज़िक्र होगा।अब भाजपा कह रही है ये सब दिखावा है।भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि अब तक तो अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर अफ़वाहें फैला रहे थे,पर अब जब आयोजन सफल रहा तो वे अब रंग बदलना चाहते है। जनता सब जानती है।
*पीडीए का माहौल बनाए रखने पर जोर*
लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने कुछ करीबी नेताओं के साथ बैठक की।बैठक में किताब छपवाने से लेकर फ़िल्म बनाने का फ़ैसला हुआ।अखिलेश यादव महाकुंभ में भगदड़ से लेकर अव्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। अखिलेश यादव पीडीए संवाददाता के नाम से महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर अभियान चलाया था।भाजपा ने इसे सनातन का अपमान बता दिया।सपा ने हिंदू बनाम मुसलमान माहौल बनने से रोकने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है।अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में मिली कामयाबी के बाद से ही पीडीए का माहौल बनाए रखना चाहते हैं।
[01/03, 7:05 pm] Anju Agarwal Knp: *संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई मामले को लेकर सपा सांसद बर्क ने ASI पर बोला हमला,दिया बड़ा बयान*
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर आए फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।बर्क ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पर हमला बोलते हुए कहा है कि सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि ASI किसके कहने पर करती है काम।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मस्जिद में रंगाई-पुताई कोई बड़ी बात नहीं है।धार्मिक स्थलों की मरम्मत और सजावट रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा होती है।बर्क ने कहा कि रमजान के अवसर पर मस्जिद में रंगाई-पुताई कराई जा रही थी, लेकिन अब इसे विवाद का मुद्दा बना दिया गया है।
जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि हम लोग कानून और न्यायपालिका का सम्मान करते हैं,अगर जरूरी हुआ तो हम हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं।हालांकि हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी में यदि अदालत का कोई प्रतिनिधि शामिल होता तो रिपोर्ट संतुलित और निष्पक्ष होती।
यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में दिए गए हलफनामे में कहा है कि संभल की जामा मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी हुई है।इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक दावा है। इस्लाम में मस्जिद के लिए खरीदी गई जमीन ही मान्य होती है।सरकार के पास इस मसले पर कोई ठोस सबूत नहीं है,इस तरह के बयानों से केवल जनता को गुमराह किया जा रहा है।
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब ASI ने इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की।इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में आदेश दिया,जिस पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने असहमति जताते हुए इसे न्यायसंगत नहीं बताया।अब देखना होगा कि क्या सपा इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी या फिर कोई और रास्ता अपनाया जाएगा।
[01/03, 7:07 pm] Anju Agarwal Knp: *महाकुंभ में संगम में स्नान न करने पर अब सपा के निशाने पर राहुल गांधी*
लखनऊ।प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो चुका है।महाकुंभ ने न सिर्फ आध्यात्मिकता की नई ऊंचाइयों को छुआ,बल्कि अपनी दिव्यता से सबका मन मोह लिया। 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान करके इतिहास रच दिया है।महाकुंभ में स्नान भी सियासत में विवाद बन गया है। संगम में स्नान कर लिया तो सनातन प्रेमी और स्नान न किया तो सनातन विरोधी।ताज़ा विवाद के केंद्र में राहुल गांधी हैं।राहुल गांधी महाकुंभ के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली तक आए और दो दिनों तक दौरा भी किया,लेकिन राहुल गांधी महाकुंभ नहीं गए।साल 2019 के कुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्नान किया था। भारतीय जनता पार्टी अब भाई बहन को सनातन विरोधी बता रही है।यहां तक तो सब ठीक था,लेकिन अब तो समाजवादी पार्टी भी इस झगड़े में कूद गई है।सपा की तरफ़ से राहुल गांधी को चुनावी हिंदू बताया जा रहा है।
कांग्रेस और सपा का गठबंधन है।दोनों साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन अब महाकुंभ में स्नान करने को लेकर सपा और कांग्रेस में ठन गई है।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संगम में स्नान किया। अखिलेश यादव ने संगम में ग्यारह डुबकी लगाई और हर डुबकी का मतलब भी बताया,महाकुंभ में कई संतों से मुलाक़ात की,लेकिन रायबरेली पहुंचकर भी राहुल गांधी संगम में स्नान करने नहीं गए।अखिलेश यादव के करीबी नेता सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने अब राहुल गांधी को ही लपेट लिया है।
आईपी सिंह लिखते हैं कि राहुल और उनकी बहन प्रियंका ने साबित कर दिया कि वे सनातन और संस्कृति विरोधी हैं।सिंह ने आरोप लगाया कि सोनिया और प्रियंका तो ईसाई हैं पर राहुल को तो जाना चाहिए था।आईपी सिंह ने सोशल मीडिया में एक और पोस्ट करते हुए राहुल गांधी से विपक्ष के नेता पद से इस्तीफ़ा देने की मांग की है और अखिलेश यादव को विपक्ष का नेता बनाने की अपील की है।
सपा और कांग्रेस के इस झगड़े में भाजपा को बहुत आनंद आ रहा है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं इंडिया गठबंधन ने पहले महाकुंभ को बदनाम किया पर जब देखा कि लोगों की तो इसमें बड़ी आस्था है तो अब राहुल गांधी को डुबोने में लगे हैं। बता दें कि राहुल गांधी का संगम में स्नान न करना अब मुद्दा बनता जा रहा है।यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का दावा है कि राहुल और प्रियंका के बदले उन्होंने डुबकी लगा ली है।दिलचस्प तो यह है कि राहुल गांधी पर आरोप लगाने वाले सपा प्रवक्ता आईपी सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
[01/03, 7:08 pm] Anju Agarwal Knp: *महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी नहीं लगा सके तो न लें टेंशन,योगी सरकार घर तक पहुंचाएगी गंगा जल*
लखनऊ।प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो चुका है। 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर इतिहास रच दिया है।
ऐसे में जो श्रद्धालु किसी कारण से महाकुंभ नहीं पहुंच पाए, उनके लिए योगी सरकार ने एक बड़ी पहल शुरू की है।प्रदेश के सभी जिलों में त्रिवेणी संगम का जल घरों में होम डिलिवरी सेवा द्वारा पहुंचाया जाएगा। 300 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इस पूरी प्रक्रिया के लिए प्रदेश के 75 जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों बुलाया गया है,इनमें गंगा जल भरा जा रहा है। अग्निशमन और आपात सेवा के पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान को इस पूरी मुहिम की कमान संभाल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा जल को घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के 300 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को प्रयागराज बुलाया गया हैं।हर एक फायर ब्रिगेड गाड़ी के अंदर 5000 हजार लीटर पानी भरा जा सकता है।यानी 5 लाख लीटर से अधिक गंगा जल घरों तक भेजा जा रहा है।गंगा जल लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन जिलों के जनप्रतिनिधियों से बात कर उन सभी लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं जो महाकुंभ नहीं आ पाए।इसकी शुरुआत कल शुक्रवार से हो गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में गंगा जल भरने का काम शुरू है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अनूठी पहल की शुरुआत कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस वर्ष महाकुंभ का पावन जल हर एक आदमी को मिलना चाहिए।
[01/03, 8:21 pm] +91 82185 65001: *#यूपी में 8 नए सीएमओ तैनात..*
-ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा नियुक्त किया गया
-राजीव निगम को सीएमओ बस्ती नियुक्त किया गया
-सुरेश कुमार सीतापुर के नए सीएमओ बने
-सुनील कुमार दोहरे को सीएमओ बुलंदशहर बनाया गया
-नरेंद्र कुमार सीएमओ गौतमबुद्ध नगर बने
-विजेंद्र सिंह सीएमओ बांदा बनाए गए
-विवेक कुमार मिश्रा सीएमओ शाहजहांपुर बने
-सुनील कुमार बनियान को सीएमओ अयोध्या नियुक्त किया गया
[01/03, 8:26 pm] +91 82185 65001: 🆚 महराजगंज: युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
दर्जन भर युवकों ने बाइक सवार युवक को पीटा
📹 वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस
श्यामदेउरवा के सियरिभार में हुई थी मारपीट
#Maharajganj #ViralVideo #PoliceAction #Shyamdeurwa #MaharajganjNews @maharajganjpol
[01/03, 8:27 pm] +91 82185 65001: 🆚 अयोध्या पहुंचे कांटे वाले बाबा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
महाकुंभ के समापन के बाद अयोध्या में डाला डेरा 🏛️
राम मंदिर के 11 नंबर गेट के सामने पहुंचे कांटे वाले बाबा
प्रभु श्रीराम का नाम जपते नजर आए बाबा
श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बाबा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त
#Ayodhya #KanteWaleBaba #RamMandir #Spirituality 🙏🔥
[01/03, 8:27 pm] +91 82185 65001: 🆚टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर अपने ’14वें’ बच्चे का स्वागत किया है. उनकी पत्नी शिवोन जिलिस ने अपने चौथे बच्चे के नाम का बताया है*
* उन्होंने अपने तीसरे बेटे आर्केडिया के जन्मदिन पर दुनिया के सामने चौथे बच्चे के नाम का खुलासा किया।
* पिता एलन मस्क ने पत्नी की पोस्ट पर दिल वाली इमोजी भेजकर रिप्लाई किया.
* दरअसल, एलन मस्क और शिवोन जिलिस के चार बच्चे हैं. उन्होंने अभी तक अपने तीसरे और चौथे बच्चे की पहचान छिपाकर रखी थी।
*अब दोनों ने तीसरे बच्चे के जन्मदिन पर दुनिया के सामने तीसरे और चौथे बच्चों के नाम बताने का फैसला किया है।*
[01/03, 8:28 pm] +91 82185 65001: 🆚’8 मार्च से लोगों के लिए खुल जाएंगे सभी रास्ते’, मणिपुर की सुरक्षा पर अमित शाह का सख्त निर्देश*
* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मणिपुर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अन्य लोग के साथ हाई लेवल मीटिंग की।
*इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मणिपुर में 8 मार्च से लोगों के लिए आवाजाही शुरू हो। अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।*
[01/03, 8:32 pm] +91 94566 47591: दिल्ली-
राज्य सभा सांसद मनन मिश्र बार काउंसिल ऑफ इंडिया के 7वीं बार अध्यक्ष चुने गए !!
[01/03, 8:34 pm] +91 94566 47591: *एक्ट्रेस श्रेया घोषाल का X अकाउंट हैक*
◆ श्रेया घोषाल ने बताया, “उनका एक्स अकाउंट कई दिनों से हैक है”
◆ फैंस से कहा- किसी लिंक पर मत क्लिक करना, मैसेज पर भरोसा ना करें.
[01/03, 10:07 pm] +91 97607 09025: ब्रेकिंग
औरैया:Arto विभाग के कर्मचारियों का एक बाइक पर सवार 3 लोगों के वायरल फोटो का मामला।
ARTO सुदेश तिवारी ने स्टाफ कर्मियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 20500 रु का काटा चलान।
ARTO ने बताया एक कर्मी के अस्वस्थ होने के कारण विषम परिस्थितियों में की गई एक बाइक पर 3 लोगों की सवारी।
लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर कोई नहीं बक्शा जाएगा।
विभिन्न धाराओं के तहत 20500 रु का काटा गया है चालान।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*