महोबा28फरवरी25*महोबा में ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत:*
कानपुर-सागर हाईवे पर हादसा, प्रयागराज से भोपाल जा रहेथे कार सवार
~~~~~~~~~~~
महोबा में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। कार ट्रक में फंस गई। ट्रक 50 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। एक घंटे तक चार लोग कार में तड़पते रहे। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अलग किया। कार सवार भोपाल के रहने वाले थे।
हादसा शुक्रवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में बरा स्टैंड के पास हुआ। कार सवार महाकुंभ से स्नान करके भोपाल लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
लखनऊ19मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 11 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
हरदोई19मार्च25*ऑपरेशन मुस्कान, के तहत गुमशुदा 03 वर्षीय बालक सकुशल बरामद।
हरदोई19मार्च25*महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की पहलः