पूर्णिया बिहार 21 फरवरी25* सोनी यादव की दर्दनाक मौत बेइंतहा अफसोस नाक :संजीव मिश्रा
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। V I P पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने श्री दुर्गा यादव की सुपुत्री डॉक्टर सोनी यादव की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत पर गहरे सदमे का इजहार किया है संजीव मिश्रा ने कहां की सोनी यादव की दर्दनाक मौत से न केवल पूर्णिया बल्कि सीमांचल लोगों में गमों माहौल है खास तौर पर चिकित्सा सेवा क्षेत्र में पूर्णिया को बे इंतेहा नुकसान हुआ है। श्री संजय मिश्रा ने कहा डॉक्टर सोनी यादव एक नेक दिली इंसान थीं ख़ास तौर पर वह बच्चों से बहुत प्यार करती थी मैं उन के नेक ख्वाहिशात को सलाम करता हूं मैं उनके नेक जज़्बात को सैल्यूट करता हूं इस दुख के घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं ईश्वर उनके परिवार को सब्र अता करे साथ ही मेहरूमा की रुह को शांति मिले।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*