दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को लेकर बुधवार को अमृतसर के गुरु रविदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया है. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारत सरकार पर तंज कसा है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें देखकर, एक भारतीय होने के नाते मुझे दुख होता है.”
पवन खेड़ा ने दिसंबर 2013 का जिक्र करते हुए लिखा, “वह घटना याद है जब भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई थी और स्ट्रिप सर्च किया गया था.”
उन्होंने बताया कि उस समय की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिका की राजदूत नैन्सी पॉवेल के सामने इसको लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. यूपीए सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.”
उन्होंने आगे लिखा, “मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे और राहुल गांधी जैसे नेताओं ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था.”
More Stories
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*