मथुरा06फरवरी25*रियल एस्टेट ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा तोड़ने पर मुकद्दमा दर्ज
*लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक से*
मथुरा । गांव जैंत निवासी योगेश पुत्र महावीर सिंह ने थाना जैंत पर दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत जैंत सुनरख मार्ग पर अमोहा रियल एस्टेट के नाम से उनकी ऑफिस है सुरक्षा की दृष्टि से ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।वह 28 जनवरी को शाम 7 बजे ऑफिस का ताला बंद कर अपने आवास पर चले गए। इसी बीच रात्रि 10:26 बजे मौका पाकर गांव जैंत निवासी विशाल पुत्र कप्तान सिंह ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की और उसको तोड़कर ऑफिस के समीप फेंक दिया। अचानक वह ऑफिस की तरफ आए तो उनको सीसीटीवी कैमरा अलग पड़ा हुआ मिला। सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम करने वालों की तस्वीर भी कैद हो गई है। घटना की सूचना थाना जैंत पर दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक थाना जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि योगेश की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता द्वारा धारा 324 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। तफ्तीश में जो भी अपराध पाया जाएगा उसी के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें