लखनऊ06फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली-राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी का जवाब, राष्ट्रपति ने आगे की दिशा दिखाई- पीएम मोदी, राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक, मार्गदर्शक- पीएम, राष्ट्रपति ने विकसित भारत की चर्चा की-पीएम, सबका साथ सबक विकास हमारा दायित्व-पीएम, कांग्रेस ने अभिभाषण पर राजनीति की-पीएम, कांग्रेस मॉडल है फैमिली फर्स्ट- पीएम मोदी, हमारा मॉडल है नेशन फर्स्ट- पीएम मोदी, ‘जनता ने तीसरी बार हमे सेवा का मौका दिया’, ‘जनता ने हमारे विकास के मॉडल को मंजूर किया’, कांग्रेस के मॉडल में परिवारवाद और भ्रष्टाचार-PM, पहले की सरकारों की हर चीज में तुष्टीकरण था-PM, सबका साथ सबका विकास को जमीन पर उतारा-PM, हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया-पीएम, ‘हमने नारी शक्ति का वंदन अधिनियम पारित किया’, बाबा साहब से कांग्रेस को नफरत थी- पीएम, कांग्रेस दूसरे दलों की सरकारें गिराती रही है-PM, कांग्रेस को मजबूरी में जयभीम बोलना पड़ रहा-PM, हमारी सरकार ने SC-ST एक्ट को मजबूत किया-PM, कांग्रेस रंग बदलने में बड़ी माहिर है- पीएम, ट्रांस जेंडरों के अधिकारों के लिए प्रयास किया-PM, हमने वित्तीय समावेशन पर काम किया-पीएम, विश्वकर्मा योजना से निचले तबके को लाभ-PM, छोटे कारीगरों को हमने ट्रेनिंग दी- पीएम, SC-ST के स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया-PM, आत्मनिर्भरता के लिए लोगों को लोन दिया-PM, मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाया-पीएम, मछलियों का उत्पादन और निर्यात बढ़ा-पीएम, हर समुदाय,हर कारीगर का सशक्तिकरण किया-PM, आदिवासी समाज के विकास के लिए योजना-PM, UCC संविधान की भावना का आदर है- पीएम, कांग्रेस ने संविधान की भावना का अनादर किया-PM, कांग्रेस ने संविधान कुचलने का काम किया-पीएम, गरीब वंचित का कल्याण हमारी प्राथमिकता-PM, कांग्रेस ने फ्रीडम ऑफ स्पीच को कुचला है-पीएम, इस देश ने इमरजेंसी का दौर भी देखा है-पीएम, कांग्रेस ने सत्ता के लिए संविधान को रौंदा-PM, आपातकाल में अभिनेताओं पर रोक लगी-पीएम, कांग्रेस के दौर पर नीरज जी ने कविता लिखी-PM, ‘हैं बहुत अंधियारा अब सूरज निकलना चाहिए’, जनता के सामर्थ्य से इमरजेंसी हटानी पड़ी- पीएम, हमने तूफानों को पार कर दीया जलाया- पीएम
70 साल से ऊपर आयुष्मान योजना का लाभ-PM, ‘सैनिक स्कूलों के द्वार बेटियों के लिए खुले है’, सरयू नहर परियोजना 1972 से रूकी हुई थी-PM, पहले काम को अटकाने की परंपरा बन गई थी-PM, सरयू नहर परियोजना 5 दशक तक रूकी रही-PM
कांग्रेस का काम अटकाना,लटकाना और भटकाना-PM, टेक्नोलॉजी को भारत आने में दशकों लगे- पीएम, हम समय के साथ या समय से आगे हैं- पीएम, कांग्रेस ने विकास के कार्यों को जकड़ा था-पीएम, टीकाकरण कार्यक्रम भारत में दशकों बाद आया-PM, लाइसेंस परमिट राज कांग्रेस की पहचान बनी-PM, हिन्दू समाज को दुनियाभर में बदनाम किया गया-PM, 10 साल में स्टील उत्पादन में दूसरे नंबर पर-पीएम
➡प्रयागराज-4 बजे तक 68.47 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, संगम में 68.47 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में किया कल्पवास, कल तक 38.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
➡लखनऊ-राजधानी में 8 साल की बच्ची की हत्या का मामला, दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के बरावन खुर्द की थी बच्ची, हत्या आरोपी महिला जुगनू की हुई गिरफ्तारी, तंत्र-मंत्र के चलते जुगनू,उसके पति ने की थी हत्या, तंत्र मंत्र के फेर में गला दबा कर की थी हत्या, CCTV में बच्ची को ले जाते कैद हुआ था आरोपी, पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी से लगाई थी फांसी, मैसेज,CCTV के जरिए महिला को भी अरेस्ट किया
लखनऊ-अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों पर मायावती की प्रतिक्रिया, 104 भारतीय अमानवीय तरीके से भेजे गए, भारतीयों को हथकड़ी डालकर वापस भेजा गया, यह मामला अति-दुखद तथा अति चिन्तनीय है, देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है, कैदियों से बदतर हालात में वापस लौटाए गए, संसद में सरकार का बयान लीपापोती करने वाला, केंद्र सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले, भारतीयों को वापसी की चर्चाएं जोरों पर है
➡ग्रेटर नोएडा -धर्मकाटों पर वजन कम कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला, इलेक्ट्रॉनिक चिप के ज़रिए धर्मकाटों पर वजन कम कर हेराफेरी, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 32 इलेक्ट्रॉनिक चिप और डिवाइस बनाने के उपकरण भी किए बरामद, बरामद चिप की कीमत तक़रीबन 75 लाख रुपये, 20 हज़ार रुपये में बनाकर 3 लाख रुपये में आरोपी बेचते थे चिप , सरिया, स्क्रैप,बिल्डिंग मैटेरियल माफ़ियों से जुड़े है आरोपियों के तार, यूपी के अलावा कई राज्यों में चिप की करते थे सप्लाई, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
➡अलीगढ़-अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटा, कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट का आरोप, अस्पताल में भर्ती कर ससुरालीजन फरार,पीड़िता थाने के लगा रही चक्कर, अलीगढ़ के दादों थाना इलाके के एक गांव गोवला की घटना
➡मैनपुरी -सड़क पार करते समय कार ने मारी टक्कर,वृद्ध की मौत, वृद्ध जीटी रोड बनाकिया के पास सड़क पार कर रहा था, अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी, कार की टक्कर से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, टक्कर मारकर कार सवार कार लेकर मौके से फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना बेबर के जीटी रोड बनकिया गांव के पास की घटना
➡बुलंदशहर-युवक कर रहे कारों की खिड़कियों पर लटक कर स्टंट, कार में हूटर बजाकर कार की खिड़कियों पर लटके दिखे युवक, स्टंट बाजी का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, कोतवाली नगर क्षेत्र के मऊ खेड़ा फ्लाईओवर का मामला
➡वाराणसी -सामूहिक हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, मां, पिता,दादा की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या की थी, अपने चाचा, चाची सहित तीन बच्चों की हत्या की थी, बदले की भावना से चाचा के पूरे परिवार को उतारा था मौत के घाट, 2 साल से चाचा के परिवार की हत्या करने के लिए बना रहा था योजना, विशाल उर्फ विक्की का भाई जुगनू भी इस हत्याकांड में था शामिल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी विशाल उर्फ विक्की के पर एक लाख का इनाम था, हत्या करने के बाद भाई के संपर्क में था मुख्य आरोपी विक्की, 5 नवंबर को चाचा के पूरे परिवार को उतारा था मौत के घाट, भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी और रोहनिया में हुई थी हत्या
➡लखनऊ-बेरहमी से कार चालक ने स्ट्रीट डॉग को कुचला, मानवता को शर्मशार करने का CCTV वायरल, PGI थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है सीसीटीवी
➡आगरा -25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार अभियुक्त से तमंचा, कारतूस, नगदी बरामद, थाना अछनेरा से था गैंगस्टर एक्ट में वांछित, वाहन चोरी और महिलाओं से संबंधित करता था अपराध, गिरफ़्तार अभियुक्त पर कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा जेल, थाना अछनेरा पुलिस ने की कार्रवाई
➡झांसी -तेज रफ्तार आज्ञत वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मौठ थाना के ग्राम अटरिया हाईवे का मामला
➡गाजीपुर -तेज रफ्तार कार का अगला टायर फटने से हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, 2 मासूम समेत 7 घायल, सभी घायल दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे, 3 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर, कासिमाबाद के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा
➡बदायूं -कच्चे तेल होने के संकेत मिलने से कंपनी ने शुरू की खोज, अल्फा जिओ कंपनी के कर्मचारियों ने खेतिहर इलाकों में डाला डेरा, बोरिंग और वैज्ञानिक विधि से कच्चे तेल की खोज की शुरू, बोरिंग करने के बाद शूटर मशीन से कर रहे जमीन के अंदर ब्लास्ट, जीपीएस सिस्टम के जरिए तेल भंडार होने के बारे में कर रहे हैं पता, खोज कार्य पूरा होने पर रिपोर्ट गूगल वैज्ञानिकों को कराई जाएगी उपलब्ध, उघैती के खितौरा,टिटौली, बसंत नगर,सहित क्षेत्र में बोरिंग का कार्य शुरू
➡बदायूं -खरीदी हुई जमीन देखने गए दंपति के साथ दबंगों ने की मारपीट, शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने समाज के लोगों के साथ मिलकर SDM से की शिकायत, पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर की कार्रवाई की मांग, पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मारपीट का आरोप लगाया, बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के डांक बंगाल के पास का मामला
➡हाथरस -बीमार बेटे के लिए सचिन ने की प्रयागराज तक पैदल यात्रा, पैदल यात्रा कर हाथरस के सचिन ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, 10 दिनों में 485 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर लगाई डुबकी, प्रयागराज से अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे सचिन, उज्जैन के महाकालेश्वर की पैदल यात्रा कर वापस घर लौटेंगे सचिन, हाथरस के गांव टुकसान से 24 जनवरी को शुरू की थी पैदल यात्रा
➡श्रावस्ती -राजा बाबू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी राजा बाबू की हत्या, गांव की ही युवती के साथ था प्रेम प्रसंग, युवती की शादी के बाद भी बनाता था मिलने का दबाव, अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए कर रहा था ब्लैकमेल, युवती उसका पति व साथी ने बाग में बुलाकर की थी हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार , थाना हरदत नगर गिरंट के भेसरी गांव का मामला
➡मिर्जापुर -अहरौरा चकिया रोड पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, ट्रेलर की चपेट में आने पर मौके पर हुई युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने बीच सड़क शव रखकर किया चक्का जाम, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी, अहरौरा थाना क्षेत्र के चकिया रोड का मामला
➡पीलीभीत-इंडो नेपाल बॉर्डर को लेकर IG, कमिश्नर की महत्वपूर्ण बैठक, बैठक में नेपाल सीमा को लेकर IG डॉ.राकेश सिंह की चेतावनी, ‘अवैध तस्करी, जाली मुद्रा, मादक पदार्थ, अवैध फिशिंग रुके’, ‘बॉडर से अवैध गतिविधियों पर पुलिस संयुक्त रूप से गश्त करें’, ‘बॉर्डर की चौकियों पर पुलिस को सख्त निगरानी रखने के आदेश’, पुलिस ,वन विभाग, राजस्व विभाग, SSB संयुक्त से काम करें-राकेश, IG, कमिश्नर की बैठक में DM सहित सभी विभागों के अफसर मौजूद, पीलीभीत के गांधी सभागार में IG, कमिश्नर की बॉर्डर को लेकर बैठक
➡महराजगंज-स्कूली छात्र को थाने में थर्ड डिग्री का देने का आरोप, थाने में तैनात दारोगा रितेश गौड़ पर पीटने का लगा आरोप, मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने किया सस्पेंड, एसपी सोमेंद्र मीना ने क्षेत्राधिकारी को सौपीं जांच, साइकिल चोरी के आरोप में थाने लाया गया था पीड़ित, निचलौल थाना में तैनात था आरोपी दारोगा
➡बलरामपुर -पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को सफलता, संयुक्त टीम ने दो चरस तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब 20 लाख की कीमत की 3 किलो 115 ग्राम चरस बरामद, तस्करों के पास से मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन भी बरामद
➡लखनऊ में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, दुबग्गा के बरावन कलां का है वीडियो वायरल, हरी मजार के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट, ईंट पत्थर और बेल्ट से जमकर हुई मारपीट
➡देहरादून-उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से होगा शुरू, विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना की जारी, 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से होगी सदन की कार्यवाही
➡मुरादाबाद में बरेली विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, मुरादाबाद मंडल के औषधि विभाग के सहायक आयुक्त अरेस्ट, मनु शंकर को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया अरेस्ट, मनु शंकर ने संभल निवासी व्यक्ति से मांगे थे 35 हजार रुपए, मेडिकल खोलने की अनुमति देने के नाम पर मांगे थे 35 हजार रुपए, विजिलेंस टीम से शिकायत करने के बाद रिश्वत देने पहुंचा था पीड़ित, मनु शंकर को गिरफ्तार कर बरेली स्थित विजिलेंस थाना लेकर रवाना, मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित है कार्यालय
➡शाहजहांपुर-मोबाइल टावर से चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, अंतरराज्यीय चोरों का गैंग पकड़कर खुलासा किया, टॉवर के कीमती 2 राऊटर भी बरामद किए गए, 7 जिलों में हो चुकी है मोबाइल टावर से राउटर की चोरी, आरोपी फर्जी कंपनी बनाकर बेचते थे चोरी के राउटर, सात मोबाइल भी बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस, थाना रामचंद्र मिशन एसओजी,सर्विलांस टीम ने किया खुलासा
➡मेरठ-ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर, 1 युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,2 युवक गंभीर घायल, हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम, कार, ट्रक चालक फरार, थाना सरधना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर हादसा
➡अयोध्या-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे अयोध्या, दलित युवती की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिले, ‘बहुत दुखद घटना है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है’, आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, मिल्कीपुर चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है
➡बहराइच में सरकारी शिक्षा का हाल बदहाल, BJP जिला कार्य समिति के सदस्य ने शिकायत की, IGRS के माध्यम से की गई शिकायत, विशेश्वरगंज स्थित वीर इंटर कॉलेज के संबंध में की शिकायत, 2022 में बच्चों में खाद्यान्न घोटाले का लगाया आरोप, 804 बच्चों में से केवल 164 बच्चों में खाद्यान्न वितरण का आरोप, विद्यालय में कूड़े के ढेर में पड़ी मिली सरकारी किताबें, अधिकारियों द्वारा विद्यालय के प्रिंसिपल को संरक्षण देने का आरोप, शिकायतकर्ता BJP नेता ने क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी से की शिकायत, BJP विधायक सुभाष त्रिपाठी ने अधिकारियों को जांच के लिए लिखा पत्र, विशेश्वरगंज ब्लॉक स्थित वीर इंटर काजल मामला
➡बदायूं -मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नाबालिग ने शादी की, नाबालिग किशोरियों की शादी करने का मामला आया सामने, एक किशोरी द्वारा दुष्कर्म का केस दर्ज कराने पर हुआ खुलासा, गांव के युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए दिया सर्टिफिकेट, स्कूल सर्टिफिकेट के हिसाब से युवती निकली नाबालिग, आधार कार्ड में संशोधन कराकर फर्जी तरीके लिया योजना का लाभ, बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बाराबंकी-तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी, बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी दास कुटी पर हादसा
➡लखनऊ-कतकी मेले में दुकानदार-नगर निगम टीम में बहस, 2 फरवरी को कतकी मेला समाप्त होना था , कुछ दुकानदार मेले में अभी भी दुकानें लगाए हुए, जोन 3 के जोनल अफसर दुकानें हटवाने पहुंचे थे, 10 फरवरी तक ठेकेदार से हुआ करार
➡आगरा -पुलिस की पूछताछ में युवक की मौत से हड़कंप, पुलिस ने युवक को चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया था , पूछताछ के दौरान अचानक बिगड़ी हालत, युवक की मौत, मुकदमे की विवेचना में पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था, पुलिस चौकी का ग्रामीणों ने किया घेराव, जमकर हंगामा, पुलिस पर लगाया युवक से मारपीट करने का भी आरोप, घटना के बाद सर्किल का फोर्स चौकी पर पहुंचा, थाना डौकी क्षेत्र के कबीस चौकी का मामला
➡रायबरेली-पुलिस ने नकाबपोश बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की घटना में वांछित चल रहा था अभियुक्त, अभियुक्त कुलदीप को माल के साथ किया गिरफ्तार, डीह थाना पुलिस ने की अभियुक्त की गिरफ्तारी
➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में 2 दिन से लापता युवती का मिला शव, सईं नदी में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को निकाला बाहर, मदाखेड़ा गांव की रहने वाली बताई जा रही युवती, बछरावां थाना क्षेत्र के सिघन खेड़ा घाट नदी की घटना
➡रामपुर -शाहबाद के राणा शुगर मिल में इनकम टैक्स टीम की रेड, शुगर मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल जब्त, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की मौजूदगी में रेड जारी, राणा शुगर मिल की चारों दिशाओं में फोर्स तैनात
➡कन्नौज -सिविल जज सीनियर डिवीजन ने दिया आदेश, तिर्वा SDM की सरकारी गाड़ी कुर्क करने का आदेश दिया, चंदन होटल को सीज मुक्त की याचिका पर आख्या न देने पर कार्रवाई, पुलिस और प्रशासन ने चन्दन होटल को सीज किया था, नवाब सिंह यादव पर गैंगस्टर मामले में होटल को सीज किया था, होटल में सुदर्शन और नवाब समेत अन्य भाइयों का है हिस्सा, वित्तीय नुकसान की बात कहकर होटल खोलने की हुई थी मांग, कोर्ट ने 7 दिन के अंदर गाड़ी कुर्क कर मांगी अनुपालना आख्या
➡लखीमपुर में तेंदुए के हमले में मजदूर की मौत, खेत में काम कर रहे मजदूर को खींच ले गया तेंदुआ, मजदूर के शव के साथ कई घंटे से परिवार वाले अड़े, तेंदुए से निजात पाने,अन्य मांगों को लेकर परिजन ग्रामीण अड़े, दुधवा बफर के बेलहां डीह में तेंदुए ने जान ली
➡प्रयागराज-कुंभ जाने वाली गाड़ियों से जिले में लगा भीषण जाम, कुंभ मेला क्षेत्र में वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने खुद संभाला मोर्चा, शहर के बैरियर पर खड़े होकर खुद संभाला मोर्चा, जाम को खुद खड़े होकर खुलवाने में जुटे अभिषेक भारती, कुंभ मेला क्षेत्र में ज्यादा श्रद्धालु आने से जाम की स्थिति
➡उन्नाव -संदिग्ध परिस्थितियों में RTO ऑफिस में तैनात कर्मी की मौत, ट्रेन से गिरकर RTO ऑफिस में तैनात कर्मी की दर्दनाक मौत, कानपुर RTO ऑफिस में तैनात थे बाबू राम प्रवेश शर्मा, लखनऊ स्थित घर से कानपुर RTO ऑफिस जा रहे थे राम प्रवेश, दही थाना क्षेत्र के राजेपुर क्रॉसिंग का मामला
➡नोएडा -CP लक्ष्मी सिंह ने FDRC के पहले एनुअल कार्यक्रम में पहुंची, 200 से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया, एक वर्ष में मात्र 6.5% रेट FIR में दर्ज हुई, FDRC को लेकर पुलिस कमिश्नरेट,निजी यूनिवर्सिटी के बीच MoU साइन , जिले में OPERATION APRAJITA लॉन्च किया गया, CP लक्ष्मी सिंह ने RAPE सर्वाइवर्स के लिए की पहल, रेप सर्वाइवर्स के लिए जल्द जिले में खुलेगा काउंसलिंग सेंटर, रेप सर्वाइवर्स की मेंटल हेल्थ को लेकर काउंसलिंग की जाएगी, सेक्टर-125 की निजी यूनिवर्सिटी में FDRC क्लीनिक होगा संचालित
➡आगरा -हाईवे पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई युवकों ने मिलकर एक युवक को पीटा, लाठी-डंडों से युवक को पीटने का आरोप, पुरानी रंजिश में मारपीट का बताया जा रहा मामला, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पीड़ित ने कई लोगों के खिलाफ की लिखित शिकायत, किरावली थाना क्षेत्र के हाईवे का मामला
➡आगरा -9 फरवरी को होगा हाफ मैराथन का आयोजन, ताज के साए में दौड़ेंगे अंतरराष्ट्रीय धावक, ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,चाइना,थाईलैंड भी लेंगे भाग, अमेरिका, वियतनाम के धावक भी लेंगे भाग, 3 हजार से अधिक धावक लेंगे मैराथन में हिस्सा, 21,10 और 5 किलोमीटर की होगी मैराथन, आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन करवा रहा है हाफ मैराथन
➡अमेठी-डर के साए में जीने को मजबूर घायल पीड़ित युवक, हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त खुलेआम घूम रहा, आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की दे रहा है धमकी, एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में कर लिया गिरफ्तार, दूसरा बदमाश खुलेआम घूमकर दे रहा धमकी, अमेठी कोतवाली पुलिस दूसरे बदमाश को नहीं पकड़ रही, अमेठी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡महराजगंज में अधिवक्ता पर हमला करने वाले बदमाश अरेस्ट, हमलावर के पिता की 20 वर्ष पूर्व हत्या का मामला कोर्ट में अंतिम चरण में, अधिवक्ता ने केस में मृतक के बेटे से केस मैनेज करने की सिफारिश की थी, आक्रोशित होकर प्रवीण अपने साथियों के साथ अधिवक्ता पर किया था हमला, एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने सभी 4 हमलावरों को किया गिरफ्तार, पनियरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं अधिवक्ता शैलेंद्र, चेहरी में हुआ था हमला
➡संभल -बिजली बिभाग की टीम के साथ मारपीट मामला, पिता और 3 बेटों समेत 4 लोगों पर केस दर्ज, बिजली चेकिंग के दौरान की गई थीं मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जेई की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेटा का मामला
➡बाराबंकी -बुजुर्ग दम्पति के घर में हुई लूट का खुलासा, 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, स्वाट,सर्विलांस-थाना टिकैतनगर पुलिस की कार्रवाई, CCTV फुटेज और डिजिटल डेटा से हुआ खुलासा
➡सहारनपुर-खड़ी कार पर गन्ने से भरा ट्रक पलटा, कार में बैठे व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत, पंचकूला देहरादून नेशनल हाईवे पर हादसा, सहारनपुर सरसावा रोड पुल की घटना
————————————————————————————
————————————————————————————-
More Stories
गाजियाबाद06फरवरी25*पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है-विधायक
दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
लखनऊ06फरवरी25*यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब