दिल्ली04फरवरी25*केजरीवाल की टोपी केजरीवाल के सिर पर।
4 जनवरी 2025 को राजीव चौक दिल्ली चुनावी सरगमियों पर चर्चा
दिल्ली से अनुष्का बघेल की रिपोर्ट यूपी आजतक
दिल्ली*चुनावी सरगम्यों के बीच आज हमारे यूपी आज तक टीम कनॉट प्लेस में राजीव चौक सेंटर पार्क पहुंची जिसमें लोगों के विचारों को सुना लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया किसी ने आम आदमी पार्टी किसी ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दे कई लोग तो ऐसे भी मिले जिनका कहना है कि हम किसी को भी वोट नहीं देंगे लोगों के बीच में कहीं धर्म के बारे में भी देखा गया लोगों ने वोट में धर्म को भी सम्मिलित किया है हिंदू मुस्लिम का अभी मामला लोगों ने सामने उठाया लोगों का ज्यादा करके रुझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ देखने में मिला लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों एवं विदेश नीतियों पर काम किया है मोदी जी ने अपने देश का नाम विदेश में भी बढ़ाया है जो आज हमारे देश भारत को विदेशों में बड़ा सामान से देखा जाता है कई लोगों का कहना है कि केजरीवाल जी ने बिजली हम अपनी बसें महिलाओं को फ्री की है इसमें दिल्ली का विकास और खत्म हो गया जनता का कहना है कि केजरीवाल ने कहा था भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और जो मेरी पार्टी में भ्रष्टाचार करेगा उसे बाहर करेंगे मगर यह सब नहीं हुआ दिल्ली का विकास नहीं विनाश हुआ
More Stories
गाजियाबाद5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद की खास खबरें
प्रयागराज5जुलाई25*CUET UG 2025 के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश- पंजीकरण शुरू,
वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*