पूर्णिया बिहार 31 फरवरी 25* सरस्वती पूजा एवं शबेबरात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। सरस्वती पूजा एवं शबे बरात मद्देनजर जिले के धमदाहा आयोजित कीगई बैठक की अध्यक्षता धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, संचालन धमदाहा अंचल पदाधिकारी श्री कुमार रविन्द्र नाथ ठाकुर ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए धमदाहा थाना के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष श्री सरोज कुमार ने मिलजुलकर पर्व मनाने की अपील की।
वहीं सब इंस्पेक्टर अंशु कुमारी ने कहा कि पर्व खुशी और उल्लास के साथ मनाने की अपील की।
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विशेष आमंत्रित सदस्य मो वसीम कमाली ने कहा कि धमदाहा प्रखंड का इतिहास रहा है कि पर्व त्योहार सादगीपूर्ण मनाया जाता रहा है,कभी पता नहीं चलता है कि हिन्दू का पर्व है या मुसलमान का।
हिन्दू-मुस्लिम समाज मिलजुलकर पर्व मनाने का काम करते हैं,इस बार भी शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाया जाएगा। धमदाहा प्रखंड का सभ्यता और संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब रहा है और सदा रहेगा।
बैठक में पूर्व मुखिया कुकरौन पश्चिम पंचायत सह जदयू नेता अब्दुल बारीक,कुकरौन पश्चिम पंचायत समिति सदस्य सदरूल,कुकरौन पूर्व मुखिया तजमुल मंसूरी, मुखिया अशोक यादव,मो परवेज आलम, गुलफाम मुखिया,मिलन साह समाजसेवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कुकरौन पश्चिम पंचायत सह जदयू नेता मो मनीरूद्दीन नजामी,मो जुलूस इत्यादि सैकड़ों जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।

More Stories
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 19 जनवरी 26*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*…..