दिल्ली31जनवरी25*लाल किला पर भारत पर्व के रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन।
दिल्ली से दिनेश सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
दिल्ली*27 जनवरी से 31 जनवरी तक लाल किला पर भारत पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के राज्यों की झांकियां आई थी, स्टाल लगे थे, जिनमें हर राज्यों का व्यंजन, खाना-पीना रखा गया था। लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हुईं। अलग-अलग राज्यों के स्टालों का खाना-पीना के लिए और यहां पर स्टेज प्रोग्राम भी दिखाया गया। अलग-अलग राज्यों के कलाकारों द्वारा अपने-अपने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किये गए, जिसका, आये हुई लोगों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया। इन प्रोग्राम में रंगारंग कार्यक्रम एवं रेप कैंप मॉडलिंग आदि भी दिखाई गयी। आज यहां पर कार्यक्रमों की समाप्ति हो गई है।
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*