दिल्ली31जनवरी25*लाल किला पर भारत पर्व के रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन।
दिल्ली से दिनेश सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
दिल्ली*27 जनवरी से 31 जनवरी तक लाल किला पर भारत पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के राज्यों की झांकियां आई थी, स्टाल लगे थे, जिनमें हर राज्यों का व्यंजन, खाना-पीना रखा गया था। लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हुईं। अलग-अलग राज्यों के स्टालों का खाना-पीना के लिए और यहां पर स्टेज प्रोग्राम भी दिखाया गया। अलग-अलग राज्यों के कलाकारों द्वारा अपने-अपने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किये गए, जिसका, आये हुई लोगों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया। इन प्रोग्राम में रंगारंग कार्यक्रम एवं रेप कैंप मॉडलिंग आदि भी दिखाई गयी। आज यहां पर कार्यक्रमों की समाप्ति हो गई है।
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न