लखनऊ28जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……….*
➡लखनऊ – अलीगंज में नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी, अलीगंज के डंडहिया पुलिस चौकी के पास छापा, बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ छापा.
➡लखनऊ – टल शरनजीत में 5 लोगों की हत्या का मामला, आरोपी पिता बदर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, बदर ने बेटे अरशद के साथ मिलकर हत्या की थी, अरशद ने सरेंडर किया था, बदर तभी से फरार था, कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास बदर की गिरफ्तारी , गिरफ्तारी के दौरान बदर ने जहरीला पदार्थ खाया था, 2 दिन इलाज के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया, गला घोटने के बाद हाथों की नस काटकर हत्या की थी.
➡लखनऊ – FIITJEE सेंटर बंद स्टूडेंट और अभिभावक परेशान, FIITJEE कोचिंग सेंटर एडवांस फीस लेकर भागा, FIITJEE ने अचानक अपने सभी सेंटर बंद किए, FIITJEE सेंटर पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट और अभिभावक, सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ी, कुछ पेरेंट्स ने अलीगंज थाने में तहरीर भी दी है, प्रदेश के अन्य कई शहरों में भी FIITJEE सेंटर बंद , लखनऊ में अलीगंज, गोमती नगर और आशियाना सेंटर बंद
लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, क्या मुस्लिम आबादी स्वीकार करेगी कि उनके पूर्वज राम थे-CM, इस्लामिक राष्ट्र इंडोनेशिया राम को अपना पूर्वज मानता है- CM, समय की जरूरत के अनुसार वक्फ कानून में हो रहा बदलाव-CM, संभल में श्रीहरि का मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी- सीएम , कल 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में लागाएंगे डुबकी- सीएम
➡कानपुर – स्कूल जा रही छात्रा के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा, छात्रा की मां घाटमपुर सीएससी लेकर पहुंची, गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर , रेउना थाना क्षेत्र के रेउना की घटना.
➡कानपुर – DM कार्यालय में युवक फर्जी डिप्टी SP बनकर पहुंचा, प्रोटोकॉल के साथ बंदूक का लाइसेंस बनवाने आया, आई कार्ड देखकर जिलाधिकारी ने बहरूपिये को पकड़ा, डीएम ने चौकी इंचार्ज बुलाकर युवक को पुलिस को सौंपा, कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला
➡सीतापुर- जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, OPD से कई डॉक्टर मिले नदारद, जिलाधिकारी ने दिए वेतन काटने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश.
➡सीतापुर – 7 दिन से गायब युवती का शव शारदा नहर में मिला, गांव के ही युवक पर बहलाकर भगा ले जाने का आरोप, ग्रामीणों ने नहर में शव देख पुलिस को दी सूचना, पुलिस शिकायत मिलने पर आरोपी की तलाश में जुटी, सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र का मामला.
➡बस्ती – दुष्कर्म पीड़िता के परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे के साथ पहुंचे कार्यालय, SP को पत्र देकर थानेदार पैकोलिया पर लगाया आरोप, धर्मेद्र यादव पर सुलह का दबाव बनाने का लगाया आरोप, आरोपी शिक्षक पवन कुमार दे रहा धमकी-पीड़िता परिजन, पैकोलिया पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप, बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡गोरखपुर – गोरखपुर SSP के निर्देश पर गैंगेस्टर की कार्रवाई, SHO चिलुआताल अतुल श्रीवास्तव की कार्रवाई, 5 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई, गैंग लीडर विकास सिन्हा, सदस्यों पर एक्शन, आर्थिक लाभ के लिए संगठित होकर अपराध करते थे, गैंग फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी केस दर्ज कराता था, सभी अभियुक्तों पर लगभग 2 दर्जन केस दर्ज हैं.
➡महाकुंभ – सुबह से अब तक 1.88 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान, 12 बजे तक 1.88 करोड़ से अधिक ने संगम में डुबकी लगाई, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभ में किया कल्पवास.
➡प्रयागराज – आज 2.39 करोड़ लोगों ने संगम में किया स्नान, सुबह से 2 बजे तक 2.39 करोड़ लोगों ने किया स्नान, 10 लाख से अधिक लोगों ने कुंभ में किया कल्पवास
➡महाकुंभ – महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील, मौनी अमावस्या पर अपनी लेन में बने रहें – प्रशासन, जिस घाट पर पहुंचें वहीं स्नान करें – जिला प्रशासन, बैरिकेडिंग, पांटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें – प्रशासन
➡वाराणसी – महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते काशी में भारी भीड़, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे काशी विश्वनाथ मंदिर, 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर श्रद्धालु कर रहे दर्शन , रोजाना 5 से 7 लाख श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन पूजन, इस दौरान सावन और शिवरात्रि का भी रिकॉर्ड टूटा, भीड़ देखते हुए स्पर्श और टिकट दर्शन पर लगी रोक, बैरिकेडिंग से श्रद्धालुओं को दिया जा रहा मंदिर में प्रवेश, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
➡फिरोजाबाद- जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम, यूपी पर्यटन विभाग द्वारा फिरोजाबाद महोत्सव , 1 फरवरी को मंत्री जयवीर सिंह करेंगे शुभारम्भ, 7 दिवसीय महोत्सव में कुमार विश्वास पहुंचेंगे, कुमार विश्वास समेत कई सेलिब्रिटी देंगे प्रस्तुतियां, कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा लेने पहुंचे DM
➡रायबरेली – सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, बाइक सवार युवक, बच्ची की मौके पर मौत, स्कूल से बच्ची को घर ले जाते समय हादसा, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, सलोन कोतवाली क्षेत्र के बंगाली ढाबा के पास की घटना
➡ललितपुर – एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते सींचपाल को पकड़ा, महिला से 4 हजार रुपये की मांग कर रहा था कर्मचारी, सिंचाई विभाग में सींचपाल मुश्ताक़ अली गिरफ्तार, ललितपुर में भ्रष्ट अधिकारियों में मचा हड़कंप.
➡बागपत – मंत्री केपी मलिक बड़ौत के आनन्द हॉस्पिटल पहुंचे, जैन समाज निर्माण महोत्सव हादसे के घायलों से मिले , केपी मलिक ने घायल श्रद्धालुओं का जाना हाल चाल, अधिकारियों को उचित चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश.
➡मेरठ – मेरठ में ट्रैफिक पुलिस का अजब-गजब कारनामा, मेरठ के डॉक्टर की गाड़ी का घर बैठे काटा चालान, चालान भी मेरठ में नहीं, बुलंदशहर में काटा गया, गलत तरीके से पार्किंग में खड़ी होने का काटा चालान, पुलिस के चालान पेपर में दिख रही गाड़ी डॉक्टर की नहीं, लेकिन चालान के लिए मैसेज आ गया डॉक्टर के पास, गाड़ी मालिक डॉक्टर ने बताई ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही.
➡मथुरा – 6 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा, प्रेमिका रीना, गेस्ट हाउस मालिक योगेन्द्र, नौकर गिरफ्तार, प्रेमिका पर पति को छोड़ने का प्रेमी बना रहा था दबाव, प्रेमी युवक को होटल में बुलाकर नींद की गोली खिलाई, फिर रस्सी से गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, गेस्ट हाउस मालिक, नौकर ने शव लगाया था ठिकाने, राया कोतवाली इलाके के निर्माणाधीन हाईवे पर मिला था शव.
➡ललितपुर – पत्नी ने पति को बीच रास्ते जाड़े थप्पड़, पति-पत्नी के बीच चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति की बाइक में की तोड़फोड़,हंगामा, दोनों पति पत्नी टूटी-फूटी बाइक छोड़कर भागे, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सदन शाह चौराहे का मामला.
➡आगरा – कुंभ से जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी, लगातार हादसों के बाद आगरा पुलिस की एडवाइजरी, ‘थकान होने पर हाईवे, एक्सप्रेस-वे पर ना चलाएं गाड़ी’, पास के किसी पुलिस चौकी, थाने पर कार रोक सकते हैं, कार रोककर विश्राम कर सकते हैं श्रद्धालु- आगरा पुलिस , देर रात स्नान कर लौट रहे कार सवारों के साथ हादसा , गाय टकराने से पलटी कार, दो की मौत, चार घायल , घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद आगरा किया रेफर , कल कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ था हादसा, सड़क हादसे में चार लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत , 2 दिन में हादसे में कुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, थाना फतेहपुर सीकरी आगरा-जयपुर हाईवे मंडी गुड़ के पास हादसा
➡दिल्ली – 31 जनवरी को संसद को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति, संसद के दोनों सदन को संबोधित करेंगी द्रौपदी मुर्मू, संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी तक, सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा.
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पोस्ट, 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर PM पहुंचेंगे , पीएम मोदी के उत्तराखंड आगमन पर पोस्ट, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत एवं अभिनंदन’, ‘कार्यक्रम के लिए देवभूमि आगमन पर हार्दिक स्वागत’, हर खिलाड़ी के लिए अविस्मरणीय गौरव का क्षण- CM, ‘पीएम के प्रयासों से देश में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी’
———————————————————————————–
More Stories
नई दिल्ली03फरवरी25*महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने की मृतकों की सूची जारी करने की मांग।*
कानपुर नगर03फरवरी25*उप निरीक्षक नौशाद अहमद की सेवानिवृत होने पर पनकी थाना परिसर में विदाई समारोह का हुआ आयोजन*
महोबा03फरवरी25*जम्मू के रिजवान पहलवान ने दिल्ली के शीलू पहलवान को दी पटखनी