महाकुम्भनगर28जनवरी25**महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंची, संगम से 15KM तक जाम:
*महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंची, संगम से 15KM तक जाम:सुबह से अब तक 1.88 करोड़ लोगों ने स्नान किया, इलाके में हाई अलर्ट* महाकुंभ का आज 16वां दिन है। दोपहर 12 बजे तक 1.88 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक करीब 16.64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
मौनी अमावस्या से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रातभर सभी विभागों के अफसरों ने कई राउंड मीटिंग की। भीड़ को कैसे संभालेंगे। सुरक्षा में क्या चुनौती आ रही है, उसका समाधान कैसे होगा। इन्हीं मुद्दों पर मंथन हुआ।
More Stories
भागलपुर03फरवरी25*पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने मांगी माफी,
भागलपुर03फरवरी25*नाथनगर में सरस्वती पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च*
भागलपुर03फरवरी25*बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।