कानपुर नगर28जनवरी25*बारात में नाच रही घोड़ी ने बच्चे को मारी लात…मौत:*
कानपुर में मां बोली- भगवान ने 12 साल बाद बेटा देकर क्यों छीना
~~~~~~~~~~~~
कानपुर में बारात में घोड़ी ने 6 साल के बच्चे को लात मार दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। बारात निकलने से पहले दूल्हा मंदिर में दर्शन करने गया था। मंदिर के बाहर घोड़ी संकरी गली में बैंड-बाजे पर नाच रही थी, तभी बगल से बच्चा गुजरा, घोड़ी ने उसे लात मार दी।
बच्चा घर की सीढ़ी से जाकर टकरा गया। सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घरवाले उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरो ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। आज बच्चे का अंतिम संस्कार होगा।
घटना 2 दिन पुरानी है। वीडियो आज सामने आया है। फिलहाल, परिवार की तरफ से थाने में शिकायत नहीं दी गई। इस वजह से पुलिस कार्रवाई से बच रही है।
More Stories
दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,