जम्मू कश्मीर25जनवरी25*आतंकियों की कायराना करतूत… कठुआ में सेना के कैंप को बनाया निशाना,
ताबड़तोड़ फायरिंग की जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में आतंकियों ने देर रात सेना के कैंप पर फायरिंग की। सेना ने जवाबी कार्रवाई की। सेना के कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों को ढेर करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।पूरे इलाके को घेराबंदी की गई है।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसएफ पश्चिमी कमान के एडीजी सतीश खंडारे ने गणतंत्र दिवस से पूर्व कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया था।
उन्होंने बीएसएफ आउट पोस्ट बोबिया में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और जवानों का हौसला बढ़ाया। गणतंत्र दिवस पर जवानों को आईबी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। दरिया और नालों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा। बीएसएफ ने हाल ही में जम्मू से लेकर कठुआ तक एंटी टनल ऑपरेशन चलाया। 33 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की आशंका को खत्म किया जा रहा है।

More Stories
कानपुर, दिनांक-23.1.2026*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया
लखनऊ२३ जनवरी 26 * केजीएमयू में बसंत पंचमी पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ23 जनवरी 26 * सर्राफा व्यापारियों ने सोना–चांदी के बढ़ते दामों से संकट का हवाला देते हुए “वेंटीलेटर यात्रा” निकाली