औरैया 29 अक्टूबर *गायत्री परिवार को ग्राम पंचायत तक पहुँचाने का संकल्प लिया*
*गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति का हुआ पुनर्गठन*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर के रामगढ़ रोड पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर शुक्रवार को जनपद औरैया की कार्यकर्ता गोष्ठी में गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से डॉ हरी बाबू गुप्ता जिला समन्वयक व सुरेश चंद्र मिश्रा सह समन्वयक चुने गए। मनोज श्रीवास्तव युवा प्रतिनिधि व सुनीता तोमर महिला प्रतिनिधि चुनी गई। अयोध्या जोन समन्वयक अयोध्या प्रसाद यादव, उपजोन समन्वयक शुक्लागंज शिवाकांत त्रिपाठी व आर सी गुप्ता की उपस्थित एवं मार्गदर्शन में जिला समन्वय समिति गठित की गई। चयनित जिला समन्वय समिति के अन्य सदस्य एस एन तोमर, वीरेंद्र दुबे, मुकेश सोनी, राजेन्द्र बहादुर तोमर, प्रदीप गुप्ता,जय सिंह सेंगर, रामनरायन यादव,विद्याराम पाल, बालकृष्ण राजपूत, संजीव श्रीवास्तव, शशिप्रभा द्विवेदी, प्रदीप अवस्थी, अवनेश कुमारी, चंद्र प्रकाश मिश्रा,सुशीला गुप्ता,सहदेव सिंह यादव,रीना पोरवाल व मनोज गुप्ता है। प्रस्तावक जगदीश चंद्र राजपूत व अनुमोदक ओम प्रकाश गुप्ता रहे। इस अवसर पर लगभग एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे और गायत्री परिवार को जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान