मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:13 जनवरी 25 *लगातार नो एंट्री लगाए जाने के विरोध में दिया ज्ञापन*
कुंभ मेला के दौरान लगाए जा रहे नो एंट्री से उत्पन्न कठिनाईयो के संबंध में सौंपा पत्रक
इलाहाबाद में महाकुंभ के आयोजन को लेकर मिर्जापुर जनपद में बड़े वाहन के लिए जो स्नान पर्व पर (नो एंट्री 2+2=5 दिन की) नो एंट्री लगाई गई है मिर्जापुर जनपद के व्यवसाईयों के लिए कतई उचित नहीं है, इतना तो नो इन्ट्री इलाहाबाद वाराणसी मे भी नही लगायी जा रही है जितना की मीरजापुर मे लग रही है। इस नो एंट्री से मिर्जापुर जनपद का व्यवसायी, ट्रक मालिक, ट्रक व्यवसाय पर निर्भर दुकानदार, लेवर, मिस्त्री, के परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है, व्यापारी, ट्रक मालिक बैक का व्याज, ट्रक की किस्त,, सरकार का टैक्स समय से नहीं दे पा रहे है। बार-बार के नो एंट्री लगने से यहां के व्यवसायी बुरी तरह से टूटते जा रहे हैं।
आपको अवगत कराना चाहते है कि जाम की समस्या का समाधान प्रशासनिक साधन, क्षमता की दृष्टिकोण ज़्यादा दिन तक नो एंट्री लगाना उचित नहीं है बल्कि पुलिस को अपनी कार्यप्रणाल क्षमता का प्रदर्शन करते हुये नो इन्ट्री से अलग समाधान निकालना चाहिए,
बार बार अव्यवहारिक तौर पर नो एंट्री लगाकर जनपद के ट्रांसपोर्टर, पेट्रोल पंप व्यवसायी, व्यापारियो के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है,
अतः आपसे निवेदन है कि बार-बार लगने वाल नो एंट्री की प्रथा को कम किया ज व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नो एंट्री लगाई जाए, जब तक शास्त्री सेतु पर नो एंट्री लगाई गई है तब तक के लिए कछवा और चुनार पुल से गाड़ियों के आवागमन की अनुमति दी जाए ।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित