रायबरेली04जनवरी25*लेखपाल संघ ने दिया एक दिवसीय धरना व उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर उप शाखा तहसील महराजगंज के लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव व महामंत्री राजीव मिश्रा की अगवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन लेखपाल संघ ने सौंपा। तथा दिए गए ज्ञापन में लेखपाल संघ ने कहा है कि,साजिशन झूठा फसाये जाने की नियत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन व विजिलेन्स टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्यवाही पर रोक लगाये जाने की बात कही है तथा
गाज़ीपुर ज़िले की क़ासिमबाद तहसील में लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे जाने को लेकर महराजगंज के लेखपालों में आक्रोश है। महराजगंज तहसील लेखपाल संघ की अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। लेखपालों का आरोप है कि, एंटी करप्शन टीम ने उस समय क़ासिमाबाद के लेखपाल के जेब में पैसा डालकर उसे ट्रैप किया ज़ब वह ज़मीन की पैमाइश कर रहा था। तहसील की अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव ने कहा कि, एंटी करप्शन टीम का इस तरह ज़बरदस्ती ट्रैप करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि यदि किसी साथी की शिकायत मिलती भी है तो उसकी न्यायिक तरीके से जांच के बाद ही उस पर कार्रवाई हो। लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव ने बताया कि, दस से दो बजे तक एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसके बाद एसडीएम सचिन यादव को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर अवनीश प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार, लवकेश सिंह ,विपिन मौर्या, अमित कुमार शुक्ला, सुनील कुमार यादव, राजेश कुमार कुशवाहा, विवेक सिंह, ओम प्रकाश सोनी, राजेंद्र भारती, आद्या प्रसाद, रणविजय सिंह, संतोष पटेल, प्रीती गुप्ता, प्रिया सिंह सहित अनेक लेखपाल मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी14जुलाई25*नए पुलिस चौकी भवन का एसपी ने किया शुभारंभ*
कौशाम्बी14जुलाई25*लेखपाल के आत्महत्या करने के बाद गरजे उनके साथी*
अयोध्या14जुलाई25*पीडीए महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सपा ने शुरू की तैयारी बैठक