सहारनपुर04जनवरी25*गैंगस्टर में चल रहे वांछित03 अभियुक्त गिरफ्तार।
*सदर बाज़ार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम वांछित वारण्टी शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना सदर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे 03 शातिर अभियुक्तगण 01 रोहित कुमार पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बाघाखेडी थाना रामपुर मनिहारन 02 शिवम पुत्र विश्वास निवासी ग्राम मदनूकी थाना रामपुर मनिहारन 03 सागर उर्फ सावन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर को जंधेड़ी रोड मिनी बायपास से गिरफ्तार किया पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध थाना सदर बाज़ार पर अपराध से संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है जिन्हें शीघ्र ही न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग