कौशांबी02जनवरी25*अनुसूचित मोहल्ले में एक साल से कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं आया सफाई करने*
*कौशाम्बी* चायल ब्लाक के ग्राम मोहम्मदपुर में ग्रामीणों की सामूहिक शिकायत है कि पिछले लगभग एक साल से कोई भी सफाई कर्मचारी अनुसूचित मोहल्ले में सफाई करने नहीं आया जिससे करीब डेढ़ सौ मीटर नाली ,पुलिया मलबे से भरी पटी हुई है। नाला से पानी रोड पर उतारता रहता है । कचरा नाली से निकलकर रोड पर जमा रहता है। लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है कई बार जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराया गया। परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है मोहम्मदपुर में भारतीय जनता पार्टी, सरकार पक्ष के नेता, विधायक, सांसद के प्रतिनिधि/ कार्यकर्ता और अन्य विपक्ष पार्टी के भी नेता, प्रतिनिधि, कार्यकर्ता हैं । अपने आप को तो कहने को काद्यावर नेता लगाते हैं, लेकिन गांव की समस्या, सफाई व्यवस्था, पानी निकासी की व्यवस्था, राहगीरों के सुगम आवागमन की जाने की व्यवस्था का कोई सुलभ रास्ता नहीं निकालते। गांव का तालाब भी कचरा, मलबे और काई, पनसोखवे के से पटा हुआ है। गांव की नाली को छोड़िए, गांव का तालाब का पानी भी में रोड पर जहां ग्राम पंचायत सचिवालय पंचायत भवन है । वहां भी अधिकारी सप्ताह में 15 दिन में आते हैं,लेकिन फिर भी कोई अधिकारी गांव की समस्या को सुलझाने का समाधान या प्रयास नहीं करते हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अवहेलना करते हैं ।
पंचायत भवन मोहल्ले मे मतिदाई नामक धार्मिक स्थल में पूजा करने महिलाएं को दिक्कत होती है,ग्राम देवता का अपमान भी होता है सफाई न होने से।ग्राम देवता रूष्ट हैं ग्रामीण जब शिकायत करते हैं तो जिम्मेदार कहते हैं चाहे जहां जाइए हमारा कोई कुछ कर नहीं लेगा कौशांबी जिले की धरती पर जिला अधिकारी डीएम मधुसूदन हुलगी के कार्य विषय में मोहम्मदपुर की जनता सराहना करती है। उनकी नजर में कोई भी मामला आता है त्वरित एक्शन लेते हैं सुनवाई करते हैं पात्रों को लाभ दिलाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कृपया इन पर गंभीरता से एक्शन लेते हुए जनता को समस्या से मुक्त कराया जाए और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए मोहम्मदपुर गांव के मूलचंद पासी,राम अभिलाष पासी, उर्मिला देवी, रेखा देवी पटेल, शिवशंकर दिवाकर, विशोहन धोबी, कुंभकर्ण धोबी, मनोज पटेल, अमर सिंह, गिरजेश गुप्ता, कन्हैया साहू, रामबाबू नाई, रोशन लाल सरोज, सुरेंद्र सेन, माया देवी हेला, राजेश कुमार गायत्री देवी, राजू साहू, चोखे पटेल, गुड़िया देवी, ज्ञान रैदास, तोता साहू, कुलदीप कुमार, धर्मवीर ,उमेश पासी, विनोद गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता, सुनील दिवाकर, सागर सेन, अमन दिवाकर, मानसिंह, सहित लगभग दो दर्जन से ज्यादा सभी जाति समाज के लोगों ने शिकायत कर अपनी समस्या दर्ज कराई है।
More Stories
कानपुर नगर4जुलाई25*दशमोत्तर योजनान्तर्गत उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु समय सारिणी जारी
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम