रायबरेली01जनवरी25*नव वर्ष पर हवन पूजन के साथ हुआ राहुल बेकरी का उद्घाटन
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज कस्बे के पुराने बस स्टॉप के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर के बगल में कस्बे के लोगों के लिए शुद्ध नमकीन बिस्किट केक व अनेक खाद्य सामग्रियों के लिए राहुल बेकरी का भव्य उद्घाटन आज दिन बुधवार नव वर्ष के पहले दिन किया गया। बताते चले कि, कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित राहुल बेकरी का उद्घाटन आज 1 जनवरी को धूमधाम से किया गया। जिसमें पहले परिजनों द्वारा हवन पूजन कर तथा बिधि विधान से भव्य उद्घाटन किया गया। तो वहीं राहुल बेकरी के प्रोपराइटर राहुल कुमार ने बताया कि, शुद्धता से परिपूर्ण अनेक प्रकार की खाद्य सामग्री बिस्कुट नमकीन चॉकलेट तथा नौनिहाल बच्चों के लिए अनेक प्रकार के सामान लाए गए हैं जो शुद्धता से परिपूर्ण है।
इस मौके पर विजय धोनी, जगजीत सरदार ,नीरज कुमार ,डॉक्टर योगेश तिवारी ,श्यामुं ,प्रेमू ,सोमनाथ वैश्य, सोमित श्रीवास्तव ,अंकुर जायसवाल, अरुण यादव ,अभय गुप्ता ,सौरभ गुप्ता ,नाजिम अली, आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ-15अक्टूबर 25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया,
नई दिल्ली 15अक्टूबर 25*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*