पंजाब26अक्टूबर*डीएसपी देहाती व डीएसपी अबोहर ने की कड़ी नाकाबंदी
अबोहर, 26 अक्तूबर (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर के दिशा निर्देशों पर दीपावली के पावन अवसर को लेकर पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज अपनी टीम के साथ फाजिल्का चुंगी पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी। इसी के तहत डीएसपी देहाती बल्लुआना अवतार सिंह, स्टेट बार्डर राजपुरा पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी। आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग भी की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:7, नाकाबंदी के दौरान मौजूद डीएसपी
More Stories
वाराणसी 22 दिसंबर २०२४*बदमाशों ने सोना लूटकर कारोबारी पिता–पुत्र को गोली मार दी
मथुरा २२ दिसम्यबर *मुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बना कर किया बुजुर्गों का सम्मान।
मथुरा 22 दिसंबर 2024*थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।