लखनऊ17दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की आज की प्रमुख खबरें
➡लखनऊ- साल 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी, यूपी सरकार ने निर्बंधित अवकाशों की सूची भी जारी की, साल 2025 में 24 सार्वजनिक अवकाश, साल 2025 में 31 निर्बंधित अवकाशों की सूची
➡लखनऊ-विधान परिषद में MLC विजय बहादुर ने उठाया मुद्दा, थानों में महिला शौचालय न होने का मुद्दा उठाया, स्कूलों के पास पान बीड़ी की दुकानों का मुद्दा उठा, विधान परिषद में नियम 110 के तहत चर्चा की मांग
➡लखनऊ-लखनऊ एयरपोर्ट पर पार्किंग की बदइंतजामी, पार्किंग पर टोल वसूली के लिए लंबी लाइन लगवाते हैं , लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी नहीं लेती कोई एक्शन , एयरपोर्ट पर पार्किंग की बदइंतजामी को दे रहे बढ़ावा
➡श्रावस्ती – मंदिर किनारे तालाब में मिली अज्ञात युवक की लाश , युवक के शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान, मंदिर के छप्पर के नीचे खून के मिले धब्बे,. हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका, SP ने घटनास्थल का बारीकी से लिया जायज़ा, थाना हरदत नगर गिरंट के माता मंदिर के पास की घटना
➡मेरठ – विश्वकर्मा बिल्डर्स पर आयकर विभाग के छापे का मामला , बीजेपी नेताओं का कमल ठाकुर की कोठी पर हंगामा, कोठी के गेट पर जबरन चढ़कर अंदर गए भाजपाई, भाजपाइयों का आयकर छापे के खिलाफ प्रदर्शन, हंगामा, कमल ठाकुर, पिंकी गुप्ता, संजय जैन की कोठियों पर छापेमारी, दिल्ली रोड के न्यू शंभू नगर में पड़ा है आयकर का छापा.
➡महराजगंज- वरिष्ठ सहायक पुरुषोत्तम पटेल की नियुक्ति संदेह के घेरे में, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात है पुरुषोत्तम पटेल, RTI आवेदन में मिले साक्ष्यों के आधार पर नियुक्ति फर्जी, साक्ष्यों के आधार पर वरिष्ठ सहायक की नियुक्ति फर्जी, 1995 से कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है पुरुषोत्तम पटेल, अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, आरटीआई से मिले साक्ष्यों से ज्ञात हुआ फर्जीवाड़ा.
➡बांदा- शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण , गर्भवती होने के बाद गर्भपात का बनाया दबाव , युवती ने नहीं कराया गर्भपात, 2021 में दिया बच्चे को जन्म , जन्म देने के बाद भी आरोपी ने विवाह से किया इनकार, आरोपी पक्ष ने जेल जाने के डर से पीड़िता को दिया था भरोसा, समझौते के बाद अपने वादे से मुकरा आरोपी और परिवार , युवती ने फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार, आरोपी युवक, माता-पिता और भाई पर हुआ मुकदमा दर्ज, बांदा के शहर कोतवाली का है मामला.
➡चित्रकूट – बदमाशों ने किसान को तमंचे की बट से पीटकर हाथ तोड़ा, किसान को पीटने के बाद दुकान में पेट्रोल डालकर लगाई आग , बदमाशों ने किसान की टाल की दुकान में की तोड़फोड़ा, किसान के 10 हजार रुपए लूटकर बदमाश हुए फरार , बदमाशों की गाड़ी और चेहरा CCTV कैमरे में कैद, कर्वी कोतवाली के अंतर्गत लोढ़वारा के पास मामला.
➡आगरा – हरियाणा से बिहार तस्करी के खेल का हुआ भंडाफोड़ , एक शराब गिरफ्तार, टाटा हैरियर, फोन, नगदी बरामद , बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए, हरियाणा सोनीपत निवासी विजय को किया गया अरेस्ट, गाड़ी की डिग्गी में छिपाकर तस्करी को लाई गई थी शराब, मथुरा हाईवे से आगरा होते हुए जानी थी शराब की खेप, बिहार में ढाई गुना दाम में बेची जानी थी अवैध शराब, थाना हरीपर्वत पुलिस ने किया शराब तस्करी का भंडाफोड़.
➡कानपुर – छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को पीटा , क्षेत्रीय दबंगों ने युवती से की छेड़छाड़, मारपीट, स्कूटी का पेट्रोल खत्म होने पर युवती ने मांगी थी मदद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस से शिकायत करने पर तेजाब डालने की धमकी , कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की घटना
➡हापुड़- हापुड़ में हाईवे पर उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, लग्जरी गाड़ियों के काफिले ने हाईवे पर जमाया कब्जा, लग्जरी गाड़ियों में जमकर हुड़दंग मचा रहे रईसजादे , पुलिस चौकी के पास से होकर गुजरे कार सवार हुड़दंगी, गाड़ियों के काफिले ने रोका ट्रैफिक, उत्पात का वीडियो,. हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के हाईवे का मामला.
➡मिर्जापुर – SDM सदर के पेशकार को एंटी करप्शन ने पकड़ा, खतौनी में नाम चढ़ाने को लेकर मांगी थी घूस, नाम चढ़ाने को लेकर 3 हजार की ले रहा था घूस, एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, घूसखोर पेशकार को थाने लेकर पहुंची टीम, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला..
➡सीतापुर – अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी तेज रफ्तार बाइक, सड़क पर अचानक सांड़ आ जाने से कुएं में गिरी बाइक, कुएं में गिरने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला, जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला.
➡दिल्ली- एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर बोले अमित शाह, PM ने सुझाव दिया कि बिल JPC के पास भेजा जाए- शाह, PM ने विस्तृत चर्चा की आवश्यकता पर बल दिया- शाह, कांग्रेस, सपा, समेत कई विपक्षी दलों ने बिल का विरोध किया, विपक्ष ने इसे संघवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया, बिल संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने की प्रक्रिया जारी , लोकसभा में विधेयक पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है,m अंतिम परिणाम अभी घोषित नहीं हुए, सरकार के पास बिल पास कराने का पर्याप्त बहुमत फिलहाल नहीं है, सहयोगी दलों में इसको लेकर स्थिति साफ नहीं
➡दिल्ली- एक देश एक चुनाव बिल पर वोटिंग, लोकसभा में एक देश एक चुनाव बिल पर वोटिंग , एक देश एक चुनाव बिल के समर्थन में 220 वोट, एक देश एक चुनाव बिल के खिलाफ 149 वोट, लोकसभा में एक देश एक चुनाव बिल पर दोबारा वोटिंग, कुछ सांसदों को पर्ची से वोटिंग का विकल्प, जो MP वोट बदलना चाहते हैं उन्हें पर्ची से वोटिंग का विकल्प
➡दिल्ली- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर बोले अमित शाह, बिल को JPC के पास भेजने के समर्थन में अमित शाह, PM भी चाहते हैं बिल JPC के पास भेजा जाए – शाह, सरकार JPC के गठन को तैयार- अर्जुन राम मेघवाल, वन नेशन वन इलेक्शन बिल JPC के पास भेजने का प्रस्ताव, हम इस बिल पर सदन में चर्चा को तैयार – अमित शाह, कांग्रेस, सपा, TMC, AIMIM ने बिल का विरोध किया
➡दिल्ली- तिलक नगर में पदयात्रा करेंगे अरविंद केजरीवाल, वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में केजरीवाल की पदयात्रा, शाम 4.30 बजे पदयात्रा में शामिल होंगे केजरीवाल
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें