December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22अक्टूबर*मुकदमा वापिस न लेने पर दबंगो ने युवक पर जानलेवा किया हमला*

औरैया22अक्टूबर*मुकदमा वापिस न लेने पर दबंगो ने युवक पर जानलेवा किया हमला*

औरैया22अक्टूबर*मुकदमा वापिस न लेने पर दबंगो ने युवक पर जानलेवा किया हमला*

*दिबियापुर,औरैया।* पीड़ित राम मोहन द्विवेदी पुत्र मन्नीलाल नि० मु० गुरुहाई औरैया, थाना कोतवाली औरैया ने शुक्रवार को दिबियापुर थाने में दर्ज कराए मामले में बताया कि मैं बीते रात्रि बिधूना से लौट रहा था, और समय करीब 12 बजे रात्रि कस्बा दिबियापुर के मुहल्ला परमहंस नगर में रहने वाले अपनी व्यवहारी राखी गुप्ता के यहां भोजन के लिए रुका था, तभी पहले से घात लगाये बैठे नरेन्द्र राठौर, लालू राठौर, बन्टू राठौर पुत्रगण इन्द्रजीत राठौर व अजय पुत्र नामालूम सर्व निवासीगण कुसमरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी ने मुझे दबोच लिया और नरेन्द्र राठौर गाली- गलौज करता हुआ बोला कि न्यायालय से बहुत वारण्ट भेजता है, आज तेरा वारण्ट काट देता हूं , फिर सभी लोगो ने मिलकर मुझे जान से मारने की नियत से अपने हाथों में लिये सरिया, डण्डा, लात घूंसों व ईट पत्थरों से मुझे मारने लगे, नरेन्द्र राठौर ने कहा कि इसे जान से मार दो। शोरगुल की आवाज पर आस-पास के कई लोग आ गये जिन्हें देखकर उपरोक्त विपक्षीगण धमकी देते हुए भाग गये कि आज तो बच गया अगर तूमने रंगदारी वाला मुकदमा खत्म नहीं कराया तो मुझे जान से मार देंगे। मारपीट में मुझे गंभीर चोटे आयी। मुझे जानकारी हुई है कि राखी गुप्ता का भी मेरे साथ मारपीट की घटना में हाथ है। उक्त नरेन्द्र राठौर द्वारा प्रार्थी से रंगदारी की मांग की गई थी जिसका मुकदमा न्यायालय औरैया में चल रहा है और न्यायालय से नरेन्द्र राठौर के खिलाफ वारण्ट जारी है, इसी रंजिश के कारण नरेन्द्र राठौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ यह घटना की है। उक्त नरेन्द्र राठौर अपराधी प्रवृत्ति का शातिर व्यक्ति है। पुलिस ने उसकी डॉक्टरी कराने के बाद चार लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.