पंजाब22अक्टूबरअबोहर ट्रैफिक प्रभारी ने बिना नंबरी व बिना दस्तावेजों के काटे चालान
अबोहर, 22 अक्तूबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ बस स्टैंड जैन नगरी रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। जहां पर उन्होंने बिना नंबरी, बिना दस्तावेज वाले मोटरसाईकिलों के चालान काटे। उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी व छीना झपटी की घटनाओं को देखते हुए नाकाबंदी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व अपने दस्तावेज साथ रखें व पुलिस का सहयोग करें।
फोटो:1, नाकाबंदी कर चालान काटती पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,