April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई22अक्टूबर*मौजूदा शिवसेना विधायक परियोजना के मुख्य सलाहकार होते हुए भी हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उद्यान कैसे गायब हो सकेगा?*

मुम्बई22अक्टूबर*मौजूदा शिवसेना विधायक परियोजना के मुख्य सलाहकार होते हुए भी हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उद्यान कैसे गायब हो सकेगा?*

मुम्बई22अक्टूबर*मौजूदा शिवसेना विधायक परियोजना के मुख्य सलाहकार होते हुए भी हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उद्यान कैसे गायब हो सकेगा?*
(विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर का प्रश्न)

*मुंबई : ओंकार दर्शन गुंदवली एसआरए निवासी हाउसिंग सोसाइटी (मर्या) गावठाण परियोजना के मुख्य सलाहकार, वर्तमान शिवसेना विधायक रमेश लटके के बावजूद, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उद्यान गायब कैसे हो संकेगा? येह प्रश्न आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. राजन माकणीकर ने मीडिया द्वारा पूछा।*

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने आगे कहा कि अंधेरी पूर्व में सीटीएस नंबर 86,/1 से 76, 207ए (भाग) 207ए/5 से 30 गुंदवली गौठान में झुग्गी पुनर्वास परियोजना मे विकासकर्ता एवं कार्यकारी समिति के सदस्यों की मनमानी और भ्रष्ट प्रबंधन के कारण, गुंदवली क्षेत्र मे हो राहे पुनर्वास मे ग्राऊंड, मंदिर एवं हिंदुह्र्दय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे नामक गार्डन विकासक द्वारा गायब किया है, जब की येहा के प्रमुख सलाहकार विधायक रमेश लटके है, इस मुद्दे को लेकरं रिपाई डेमोक्रॅटिक ने आंदोलन करणे ठाण ली है।

विकासकर्ता ने परियोजना में नागरिकों के पुनर्वास के साथ-साथ एक मंदिर, प्ले ग्राऊंड और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उद्यान बनाने का फैसला किया था। नियोजित स्थल पर स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे उद्यान का एदि निर्माण नही किया जाएगा तो विकासकर्ता, शासन प्रशासन, एवं स्थानीय विधायक रमेश लटके के विरुद्ध तीव्र आंदोलन करणे की चेतावणी डॉ. राजन माकणीकर ने सोसिएल मीडिया द्वारा दि।

About The Author