मथुरा30नवम्बर24*मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन को लेकर राजकीय संग्रहालय मैं धमक।
मथुरा।आगामी तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन को लेकर राजकीय संग्रहालय मैं धमक।सास्कृतिक विभाग के मंत्री जयवीर सिंह भी करेंगे शिरकत।राजकीय संग्रहालय का कर सकते है दौरा।
आगामी तीन दिसंबर को डेम्पीयर नगर में बने प्रख्या ग्रह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन है जिसे लेकर सभी विभाग अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। क्योंकि इस कार्यक्रम में सस्कृतिक विभाग के मंत्री जयवीर सिंह भी शिरकत करेंगे। इसी को लेकर राजकीय संग्रहालय में भी तैयारी की जा रही हैं क्योंकि राजकीय संग्रहालय संस्कृति विभाग के अंतर्गत आता है तो संग्रहालय में भी पूर्ण रूप से तैयारी की जा रही है जिसके चलते शनिवार को कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई कराई गई। साफ सफाई करने में राजकीय संग्रहालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण जुटे रहे संग्रहालय के अंदर लगी हुई प्राचीन मूर्तियों के सीसे हटाकर भी गहनता से सफाई की जा रही है जिससे कि संस्कृति मंत्री एवं मुख्यमंत्री की संग्रहालय में भी आने की संभावना बनी हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गैलरी असिस्टेंट हरी बाबू ने बताया की वैसे तो राजकीय संग्रहालय में समय-समय पर सफाई होती है लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष प्रकार से तैयारी की जा रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार27दिसम्बर24*पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पूर्णिया बिहार 27 दिसंबर 24*पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के इंतकाल पर गहरे सदमे का इज़हार वसीम कमली
पूर्णिया बिहार27 दिसंबर 24*इलाजरत वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा भोजन खाना की व्यवस्था सुनिश्चित करें -विजयखेमका।