पंजाब30नवम्बर24*हत्या के मामले चार आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड और मिला
पत्नी के आशिक ने पति को उतारा था मौत के घाट, चार काबू
अबोहर, 30 नवंबर (शर्मा/ सोनू): पत्नी के आशिक द्वारा अपने साथियों सहित मिलकर पति रवि कुमार को मौत के घाट उतारने के मामले में नगर थाना 2 की पुलिस ने चार आरोपियों राहुल कुमार उर्फ बोना पुत्र जीतराम दुर्गा नगरी गली नं.2, अमन उर्फ बिल्ला पुत्र हंस राज वासी गली नं.4 आर्य नगरी अबोहर व रोहित उर्फ माली पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 18 नई आबादी अबोहर, बुग्गा उर्फ मनी पुत्र राजू वासी गली नं.17 नई आबादी अबोहर को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर की अदालत ने में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने चारों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नगर थाना 2 की प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान हथियार बरामद किये गये हैं। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि रवि खन्ना की पत्नी का प्रेमी राहुल कुमार उर्फ बोना पुत्र जीतराम दुर्गा नगरी गली नं.2, अमन उर्फ बिल्ला पुत्र हंस राज वासी गली नं.4 आर्य नगरी अबोहर व रोहित उर्फ माली पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 18 नई आबादी अबोहर, बुग्गा उर्फ मनी पुत्र राजू वासी गली नं.17 नई आबादी अबोहर ने जे.पी. पार्क में जाकर रवि खन्ना व उसके साथ विक्रम पर कातिलाना हमला कर दिया और रवि खन्ना का गला रेत दिया। जिससे रवि खन्ना की मौत हो गई। विक्रम को बुरी तरह घायल कर वहीं फैंक कर फरार हो गये। सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मृतक रवि के भाई अनिल कुमार पुत्र टूनियण राम वासी आर्य नगरी गली नं.7 के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.127, 26.11.24, 103(1), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें